रांची के हिंदपीढ़ी और पुंदाग से एक-एक नये कोरोना पॉजिटिव मिले, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 113 हुई

झारखंड की राजधानी रांची के हॉट स्पॉट बन गये हिंदपीढ़ी से शुक्रवार 1 मई को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, वहीं पुंदाग से भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने की पुष्टि हुई है. इन दो नये मरीजों के मिलने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 113 हो गयी है. वहीं केवल रांची जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 83 पहुंच गयी है. राज्यभर में 21 लोग स्वस्थ भी हुए है. कोरोनावायरस संक्रमण से राज्य में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है.

By AmleshNandan Sinha | May 1, 2020 9:24 PM

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के हॉट स्पॉट बन गये हिंदपीढ़ी से शुक्रवार 1 मई को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, वहीं पुंदाग से भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने की पुष्टि हुई है. इन दो नये मरीजों के मिलने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 113 हो गयी है. वहीं केवल रांची जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 83 पहुंच गयी है. राज्यभर में 21 लोग स्वस्थ भी हुए है. कोरोनावायरस संक्रमण से राज्य में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है.

Also Read: हिंदपीढ़ी, अपर बाजार, कोनका रोड, पीपी कंपाउंड व कडरू में घर-घर होगा सर्वेक्षण

गुरुवार 30 अप्रैल 2020 को राज्य में चार नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. इनमें तीन हिंदपीढ़ी से और एक गोड्डा से मिले थे. इन आंकड़ों के साथ कल ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 111 हो गयी थी. बुधवार को राज्यभर से दो मामले सामने आये थे. एक मामला जामताड़ा से और दूसरा मामला हिंदपीढ़ी से था. 31 मार्च को झारखंड का पहला कोरोना संक्रमित मरीज हिंदपीढ़ी से मिला था. जहां तबलीगी जमात में शामिल हुई एक मलयेशियाई महिला में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी. उसके बाद से लगातार मामले बढ़ते गये.

रिम्स का कर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, रिम्स में 4 दिनों तक नहीं होगी जांच

झारखंड में गुरुवार को जो चार कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें से तीन रांची के हिंदपीढ़ी के रहनेवाले हैं. इनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं. एक पॉजिटिव गोड्डा में पाया गया, जो इस जिले का पहला मामला है. जानकारी के रांची में मिले तीन पॉजिटिव में एक बड़ी मस्जिद हिंदपीढ़ी निवासी 24 वर्षीय महिला है, जो गर्भवती है. वहीं, दूसरी 26 वर्षीय महिला हैदरी अपार्टमेंट की रहनेवाली है. उसे कांटैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. तीसरा मरीज 44 वर्षीय पुरुष है, जो रिम्स के ही माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग का कर्मचारी है.

Also Read: पलामू में कोरोना संक्रमित शख्स का नाम उजागर करने वाला स्थानीय पत्रकार गया जेल

इसी के मद्देनजर राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में अगले चार दिनों तक कोरोनावायरस संक्रमण की जांच नहीं होगी. कर्मी के संक्रमित मिलने के बाद आईसीएमआर के निर्देश के आधार पर जांच केंद्र को अगले चार दिनों के लिए बंद किया गया है. बताया गया कि फिलहाल टी वी सेंटर इटकी में कोरोना की जांच की जायेगी. आज इटकी में हुए जांच में ही दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

जिलावार आंकड़ा

जिला – पॉजिटिव – मौत – स्वस्थ

रांची – 83 – 02 – 10

बोकारो – 10 – 01 – 06

हजारीबाग – 03 – 00 – 02

धनबाद – 02 – 00 – 02

गिरिडीह – 02 – 00 – 00

सिमडेगा – 02 – 00 – 01

देवघर – 02 – 00 – 00

गढ़वा – 03 – 00 – 00

पलामू – 03 – 00 – 00

जामताड़ा – 02 – 00 – 00

गोड्डा – 01 – 00 – 00

———————————-

कुल – 113 – 03 – 21

Next Article

Exit mobile version