पुरुलिया रोड से ब्राउन शुगर के साथ दो पैडलर गिरफ्तार

ब्राउन शुगर पैडलरों के खिलाफ रांची पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इस कड़ी में सोमवार को लोअर बाजार थाना पुलिस ने 6.13 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो ड्रग पैडलरों को पुरुलिया रोड से गिरफ्तार किया है

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 11:51 PM

रांची. ब्राउन शुगर पैडलरों के खिलाफ रांची पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इस कड़ी में सोमवार को लोअर बाजार थाना पुलिस ने 6.13 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो ड्रग पैडलरों को पुरुलिया रोड से गिरफ्तार किया है. इनमें लालपुर थाना क्षेत्र के गुर्गरी कोचा, करमटोली निवासी अंकित लकड़ा (24 वर्ष) और अहीर टोली, करमटोली निवासी नितिन खलखो (20 वर्ष) शामिल हैं. यह जानकारी प्रेस वार्ता में रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी. अंकित लकड़ा को पूर्व में आर्म्स एक्ट केस में बरियातू पुलिस जेल भेज चुकी है. जबकि छिनतई के एक मामले में नितिन खलखो को लालपुर पुलिस ने पूर्व में जेल भेजा था. छापेमारी दल में सिटी डीएसपी केवी रमण, लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार, खादगढ़ा ओपी प्रभारी संजीव कुमार सहित अन्य शामिल थे.

ब्राउन शुगर व रिवाल्वर के साथ एक गिरफ्तार :

स्विफ्ट कार में ले जा रहे चोरी की चार बकरी, सात ग्राम ब्राउन शुगर और एक रिवाल्वर, दो गोली के साथ एक बदमाश को लोअर बाजार पुलिस ने सोमवार को संत जॉन स्कूल रोड से गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक स्विफ्ट कार भी बरामद किया गया है. आरोपी का नाम रिजवान अंसारी उर्फ रिज्जु (24 वर्ष) है. वह सदर थाना क्षेत्र के गढ़ाटोली का निवासी है. जबकि रिजवान के तीन साथी मौके से फरार होने में सफल रहे. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. यह जानकारी रांची एसएसपी चंदन कु सिन्हा ने दी.

गांजा बेचनेवाला एक भाई गिरफ्तार, दूसरा फरार :

गांजा की खरीद-बिक्री करने के आरोप में जगन्नाथपुर पुलिस ने ओबरिया रोड हटिया खटाल के पास छापेमारी कर एक भाई को गिरफ्तार किया. जबकि उसका बड़ा भाई मौके से फरार हो गया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी नीरज कुमार गिरी के पास से 10 पुड़िया गांजा बरामद किया. उसने पूछताछ में कहा कि वह और उसका बड़ा भाई कन्हैया कुमार गिरी गांजा खरीद9बिक्री का धंधा करते हैं. इसी आधार पर कन्हैया के घर की पुलिस ने तलाशी ली. वहां से 2.18 ग्राम गांजा बरामद हुआ. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस कन्हैया गिरी की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version