जेपीएससी सिविल सेवा पीटी में दो प्रश्न गलत, अभ्यर्थियों को मिलेंगे पूरे अंक

जेपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा (बैकलॉग) प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में दो प्रश्न गलत पूछे गये. आयोग ने दोनों प्रश्न पर अभ्यर्थियों को पूरे अंक देने का फैसला लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 11:41 PM

रांची. जेपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा (बैकलॉग) प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में दो प्रश्न गलत पूछे गये. आयोग ने दोनों प्रश्न पर अभ्यर्थियों को पूरे अंक देने का फैसला लिया है. 21 जनवरी को आयोजित पीटी में प्रथम पत्र में एक प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी में अलग-अलग थे. यह प्रश्न सीरीज ए में संख्या 86, बी में 11, सी में 46 तथा डी में 68 पर है. इसी प्रकार द्वितीय पत्र में एक प्रश्न में दिये गये सभी विकल्प गलत निकले. यह प्रश्न सीरीज ए में संख्या 65, बी में 91, सी में 25 तथा डी में 42 है. आयोग ने 30 जनवरी को मॉडल उत्तर जारी किया था. अभ्यर्थियों की आपत्ति पर विषय विशेषज्ञ से जांच के बाद आयोग ने संशोधित फाइनल उत्तर जारी कर दिया है. अब आयोग शीघ्र ही पीटी का रिजल्ट जारी करेगा. कुल 10 पदों में से पुलिस उपाधीक्षक के चार पद, कारा अधीक्षक के चार पद तथा नियोजन पदाधिकारी के दो पद शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version