जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़े, कई घायल

थाना क्षेत्र के आमटांड़-मेरियाटांड मार्ग में जमीन विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों के बीच जम कर ईंट-पत्थर चले. इस घटना में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गये.

By Pritish Sahay | March 5, 2020 12:52 AM

रातू : थाना क्षेत्र के आमटांड़-मेरियाटांड मार्ग में जमीन विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों के बीच जम कर ईंट-पत्थर चले. इस घटना में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पर पीसीआर 29 व एएसआइ अरुण ओझा मौके पर पहुंचे. तब तक मामला शांत हो चुका था. एक पक्ष के लोग भाग चुके थे तथा दूसरे पक्ष के महिला-पुरुष जमा थे. इधर, मारपीट की सूचना पाकर प्रशिक्षु एसपी के विजय शंकर भी पहुंचे.

मामले की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने सभी को थाना आकर लिखित देने को कहा. इस घटना में सावित्री देवी, मथुरा साहू को काफी चोटें आयी है. जबकि बबिता कुमारी, सुहासिनी देवी, मधु कुमारी, रीमा कुमारी भी चोटिल हैं. घायल पक्ष के अनुसार कई गाड़ियों में सवार काफी संख्या में लोग घर को तोड़ने पहुंचे थे. रोके जाने पर उन लोगों ने हमला कर दिया.

मारपीट के दौरान एक पक्ष की कार घटनास्थल पर ही रह गयी थी. जिसे दूसरे पक्ष के लोगों ने तोड़-फोड़ कर पलट दिया. घायल रुक्मिणी देवी ने बताया कि खाता 49, प्लॉट 1156 रकबा 30.5 डिसमिल जमीन पर टाइटल शूट सहित धारा 144, 107, 188 के तहत मामला चल रहा है. परंतु दूसरे पक्ष के लोगों ने घर की ढलाई भी कर दी है. जिसे देखने जाने पर उन लोगों ने हमला कर दिया.

Next Article

Exit mobile version