crime news : ट्रेन से दो तस्कर गिरफ्तार, 7.22 लाख का गांजा बरामद

चेकिंग के दौरान पकड़ाये

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 12:27 AM
an image

रांची़ आरपीएफ की फ्लाइंग टीम ने ऑपरेशन नारकोस के तहत संबलपुर गोरखपुर एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एक आरोपी का नाम मोहित परासर (28 वर्ष) है. वह उत्तरप्रदेश के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र स्थित कचहरी रोड का रहने वाला है. उससे पूछताछ के आधार पर बिहार के बेतिया स्थित बिस्मबारा निवासी विकास कुमार को दूसरी बोगी से गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ ने दोनों के पास से 14.4 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. इसका बाजार मूल्य करीब 7.22 लाख रुपये है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने आरपीएफ अधिकारियों को बताया कि वे ओड़िशा के संबलपुर से गांजा लेकर हटिया पहुंचे थे. यहां से इन्हें ट्रेन से उत्तरप्रदेश जाना था, ताकि दोनों वहां इसे अधिक मूल्य पर बेच सकें. आरपीएफ ने गिरफ्तारी के बाद जब्त गांजा के साथ आरोपियों को हटिया जीआरपी के हवाले कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version