Crime News : रांची स्टेशन से शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

अॉपरेशन सतर्क के दौरान जांच में मिली सफलता

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 12:53 AM

रांची. आरपीएफ पोस्ट रांची और आरपीएफ की फ्लाइंग टीम ने रांची रेलवे स्टेशन में चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें 30 वर्षीय अवधेश कुमार (अतरौली थाना, अलीगढ़, उत्तरप्रदेश) व 18 वर्षीय शनि तिग्गा (पोखरटोली, डोरंडा थाना, रांची) शामिल हैं. इनके पास मिले तीन बैग से कुल 133 बोतल शराब जब्त की गयी है. जब्त शराब की कीमत करीब 43 हजार रुपये है. आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि रांची से शराब खरीद कर इसे बेचने के लिए ट्रेन से बिहार ले जाने वाले थे. बिहार में इसे अधिक कीमत पर बेचते. आरपीएफ के अधिकारियों के अनुसार आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर रांची रेलवे स्टेशन में शराब तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन सतर्क चलाया जा रहा था. इसी दौरान दो युवक एस्कलेटर के पास तीन बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में बैठे देखे गये. संदेह के आधार पर उनसे पूछताछ की गयी. तलाशी में बैग से शराब मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी.

चिरौंदी के तारा मंडल से कीमती कैमरा गायब

रांची. चिरौंदी स्थित तारा मंडल विज्ञान केंद्र से खगोलीय घटनाओं को दिखाने वाला एक कीमती कैमरा गायब हो गया है. इस संबंध में तारा मंडल के सेंटर प्रभारी विंदेश्वर कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि तारा मंडल के डोम का कीमती कैमरा गायब हाे गया है. इसकी जानकारी तारामंडल के उपकरणों की सर्विसिंग के दौरान मेसर्स आर्बिट एनीमेट प्राइवेट प्रा. लि. कोलकाता के दो इंजीनियरों ने दी. तारा मंडल का संचालन भी उक्त कंपनी द्वारा किया जाता है.

तेल के लिए 50 लाख का भुगतान, स्थिति हुई सामान्य

रांची. पुलिस विभाग द्वारा तेल के लिए 50 लाख का भुगतान करने के बाद स्थिति सामान्य हो गयी है. रांची पुलिस को चार-पांच दिनों से अधिकृत पेट्रोल पंप द्वारा भुगतान नहीं होने पर पेट्रोल व डीजल देना बंद कर दिया गया था. जिसके कारण जिला के थाना प्रभारी अपने पॉकेट से तेल भरवा रहे थे. इसकी जानकारी मिलने पर झारखंड पुलिस के वरीय अधिकारियों ने पेट्रोल पंपों के 50 लाख बकाया का भुगतान कर दिया. अभी कुछ बकाया शेष है उसका भुगतान भी शीघ्र हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version