चतरा में 10 करोड़ की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

चतरा के इटखोरी थाना की पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर की मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया. वहीं महुदा गांव के पंकज दांगी के घर से 10 करोड़ रुपये की अफीम बरामद की गयी. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 12:44 AM

चतरा के इटखोरी थाना की पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर की मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया. वहीं महुदा गांव के पंकज दांगी के घर से 10 करोड़ रुपये की अफीम बरामद की गयी. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान इटखोरी थाना क्षेत्र के महुदा गांव निवासी पंकज दांगी व राजपुर थाना क्षेत्र के मंझौली बाराबागी गांव के धीरेंद्र दांगी के रूप में की गयी. तस्करों के पास से 204.4 किलो अफीम के अलावा ब्राउन शुगर बनानेवाली मशीन, एक मोबाइल फोन, एक गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा, कपड़ा, एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन, 100 पीस सफेद रंग का प्लास्टिक, एक जैक, 25.400 किलो मिट्टी जैसा पदार्थ जब्त किया गया. इस संबंध में इटखोरी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया. यह जानकारी एसपी विकास कुमार पांडेय ने सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि महुदा गांव के पंकज दांगी के घर में अफीम को फाड़ कर ब्राउन शुगर पाउडर तैयार करने की सूचना मिली. इसी सूचना के आधार पर डीएसपी रोहित कुमार रजवार के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. इसमें इटखोरी के थाना प्रभारी सूर्यप्रताप सिंह के अलावा आरक्षी अभ्यास कुमार, कृष्णापति तिवारी, रोहित राम, गृह रक्षक अवध यादव, चालक आरक्षी रविकांत सिंह शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version