29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची और हटिया रेलवे स्टेशन से रवाना हुई दो स्पेशल ट्रेन, बरती गयीं ये सावधानियां…

रांची और हटिया रेलवे स्टेशन से गुरुवार 14 मई को दो स्पेशल ट्रेनें रवाना हुई रांची रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए और हटिया रेलवे स्टेशन से जयपुर के लिए यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. रांची से नयी दिल्ली के लिए शाम पांच बजे, जबकि हटिया से जयपुर के लिए शाम चार बजे ट्रेनों को अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया. रांची से नयी दिल्ली जानेवाली ट्रेन से 1076 यात्री रवाना हुए जबकि हटिया से जयपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या 532 रही.

रांची : रांची और हटिया रेलवे स्टेशन से गुरुवार 14 मई को दो स्पेशल ट्रेनें रवाना हुई रांची रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए और हटिया रेलवे स्टेशन से जयपुर के लिए यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. रांची से नयी दिल्ली के लिए शाम पांच बजे, जबकि हटिया से जयपुर के लिए शाम चार बजे ट्रेनों को अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया. रांची से नयी दिल्ली जानेवाली ट्रेन से 1076 यात्री रवाना हुए जबकि हटिया से जयपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या 532 रही.

Also Read: पलामू से 7, जमशेदपुर और कोडरमा से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 190 हुई
3 घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्री

रांची से नयी दिल्ली और हटिया से जयपुर जाने के लिए यात्री अपने संबंधित रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के निर्धारित समय से 3 घंटे पहले ही पहुंच गये थे. स्टेशन के बाहर ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए यात्रियों को कतारबद्ध किया गया था.

स्क्रीनिंग के बाद ही ट्रेन पर सवार हुए यात्री

नयी दिल्ली और जयपुर जाने वाले यात्रियों की ट्रेन पर चढ़ने से पहले स्क्रीनिंग की गयी. स्टेशन परिसर में कतारबद्ध यात्री एक-एक कर मेडिकल काउंटर तक पहुंचे, यहां उन्हें सैनिटाइजर दिया गया और थर्मल स्कैनर से बॉडी टेंपरेचर को मापा गया. सामान्य बॉडी टेंपरेचर वाले यात्रियों को ही ट्रेन पर सवार होने की अनुमति दी गयी.

सोशल डिस्टेंसिंग का किया गया पालन

रेलवे स्टेशन परिसर से प्लेटफार्म तक सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जा रहा था. जिला प्रशासन एवं रेलवे के अधिकारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरी व्यवस्था पर मुस्तैदी से नजर रखी जा रही थी. प्लेटफॉर्म पर बने गोल घेरे से होते हुए यात्री सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ अपने निर्धारित डिब्बे तक पहुंच रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें