12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत

रातू के केवला मोड़ में चापाकल से टकराई मोटरसाइकिल

रातू. थाना क्षेत्र के गुड्डू केवला मोड़ के समीप रविवार की शाम करीब छह बजे रांची से घर लौट रहे मोटरसाइकिल जेएच 01डीएन 4916 पर सवार दो युवक संतुलन खोकर चापाकल से टकरा गये. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान नगड़ी थाना क्षेत्र के एडचोरो निवासी श्याम कुमार साहू (20) पिता प्रकाश साहू और राजकुमार साहू (22) पिता सरोज साहू के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक श्याम कुमार तेज गति से बाइक चला रहा था. जिससे असंतुलित होकर चापाकल से टकरा गया. इससे दोनों के सिर में गंभीर चोटें आयीं. राजकुमार मारवाड़ी कॉलेज में स्नातक फाइनल इयर का छात्र था. जबकि, श्याम ने मैट्रिक पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. गांव में पसरा मातम : मृतक श्याम कुमार दो भाइयों में छोटा था. वहीं, राजकुमार का एक भाई की तीन साल पहले रेल लाइन में कटने से मौत हो गयी थी. दुर्घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों की मां बार-बार बेहोश हो रही हैं. पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें