12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

city news…साधु बन महिलाओं से जेवर ठगनेवाले दो गिरफ्तार

हरियाणा और दिल्ली के रहनेवाले हैं आरोपी

रांची. चुटिया पुलिस ने साधु के वेश में महिलाओं, वृद्धों से ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य हरियाणा निवासी सागर और साउथ वेस्ट दिल्ली निवासी रविन नाथ को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सोने जैसी दिखाई पड़ने वाली मोती जड़ी अंगूठी, फूल की डिजाइन बनी एक अन्य अंगूठी और 2650 रुपये बरामद किया गया है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को बताया कि 27 अक्टूबर को चुटिया थाना के पंचवटी चौक में दो ठगों को साधु के वेश में श्री यमुना अपार्टमेंट निवारणपुर निवासी महिला श्वेता सिन्हा से पैसा एवं सोने की चेन आदि ठगने का प्रयास करते समय पकड़ा गया था. पूछताछ करने पर दोनों ने साधु के वेश में लोगों को जादू-टोना एवं सांप आदि का भय दिखाकर ठगी करने की बात स्वीकार की. इनकी निशानदेही पर राज होटल एंड लॉज, खादगढ़ा लोअर बाजार में उनके ठहरने के स्थान पर छापेमारी कर उनके सामान से एक पोटली में रखी ठगी की दो अंगूठी और 2650 रुपये बरामद किये गये. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे लोग हरियाणा और दिल्ली के रहने वाले हैं. हर पर्व के पहले रांची एवं आसपास के जिले में अपने ग्रुप के साथ आकर साधु के वेश में लोगों से ठगी करते हैं. सुखदेवनगर, अरगोड़ा आदि थाना क्षेत्र में भी इन लोगों ने महिलाओं से ठगी करने की बात स्वीकारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें