किशोरगंज में पुलिस ने मारा छापा, ब्राउन शुगर बेचते दो युवक गिरफ्तार

रांची़ सुखदेवनगर पुलिस की टीम ने किशोरगंज में छापेमारी कर ब्राउन शुगर बेचते दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2024 12:22 AM
an image

रांची़ सुखदेवनगर पुलिस की टीम ने किशोरगंज में छापेमारी कर ब्राउन शुगर बेचते दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में मुकेश यादव (35 वर्ष) और राकेश कुमार यादव शामिल हैं. दोनों मूल रूप से नालंदा जिला के अथमगोला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वर्तमान में आनंद नगर रोड सात में रहते थे. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने सात पुड़िया ब्राउन शुगर और खरीद-बिक्री में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए नशा के कारोबारी और हथियार लेकर घूमने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि किशोरगंज श्री रोडवेज के पास कुछ युवक ब्राउन शुगर और गांजा खरीद-बिक्री कर रहे हैं. इसी सूचना पर पुलिस की टीम ने वहां छापेमारी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस केस में पांच अन्य लोग बबलू यादव उर्फ बबलू राय, कृष्णा यादव उर्फ कृष्णा राय, कन्हैया कुमार यादव, दुर्लभ और पवन उर्फ पवन सोनी का नाम भी सामने आया है. लेकिन वे फरार चल रहे हैं. इन आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

Exit mobile version