नशे की प्रतिबंधित दवा ऑनरेक्स सीरप बेचने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

दोनों युवक यूपी के चंदौली जिला के चकिया थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 1:00 AM

रांची. बरियातू थाना की पुलिस ने नशे की प्रतिबंधित दवा ऑनरेक्स सीरप बेचने के आरोप में गिरफ्तार दो युवकों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में प्रीतम चौहान (19 वर्ष) और मिथुन गुप्ता (29 वर्ष) शामिल हैं. दोनों मूल रूप से उत्तरप्रदेश के चंदौली जिला के चकिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वर्तमान में दोनों पुंदाग राज लक्ष्मी नगर में किराये के मकान में रहकर कारोबार करते थे. मिथुन गुप्ता मार्केट में ब्याज पर पैसा लगाने का भी काम करता था. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल, 29,500 रुपये, एक पल्सर बाइक और बाइक की डिक्की से 10 बोतल ऑनरेक्स सीरप बरामद किया है. जब्त रुपये और सीरप के संबंध में पूछने पर दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे 60 बोतल सीरप बेचने के लिए लेकर आये थे. इसमें 10 बोतल बेचना शेष रह गया था. बरामद पैसे भी सीरप बेचने से प्राप्त हुए थे. आरोपियों ने यह भी बताया कि वे कोकर स्थित तान्या मेडिकल स्टोर और सर्कुलर रोड स्थित एक मॉल के पीछे संजय नामक व्यक्ति से सीरप लाते थे. संजय स्कूटी से सीरप लेकर आता था. सीरप खरीदने के बाद दोनों युवक रांची के विभिन्न इलाके में घूम-घूम कर सीरप बेचते थे. मामले में बरियातू थाना प्रभारी सुरेश मंडल ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ अपने बयान पर केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार बरियातू पुलिस को सूचना मिली थी कि चांडिल मैदान के पास दो युवक एक पेड़ के नीचे संदिग्ध अवस्था में बैठे हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने वहां छापेमारी की. जिसके बाद दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version