बड़गाईं छठ तालाब के पास दो युवक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार
सदर थाना पुलिस की टीम ने बड़गाईं छठ तालाब के पास से एक देसी कट्टा और गोली के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
रांची. सदर थाना पुलिस की टीम ने बड़गाईं छठ तालाब के पास से एक देसी कट्टा और गोली के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक मोइन अंसारी (23 वर्ष) और गुलबक्स अंसारी (25 वर्ष) हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक और एक मोबाइल जब्त किया है. यह जानकारी गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि दोनों युवक बाइक से बड़गाईं छठ तालाब के पास बाइक से गुजर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर कार्रवाई की. छापेमारी टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों के अनुसार बड़गाईं छठ तालाब के पास दो पक्षों में लड़ाई-झगड़ा होने की सूचना पर पुलिस जांच करने के लिए पहुंची थी. वहां पुलिस ने देखा कि दोनों युवक और ग्रामीणों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा है. मोइन अंसारी के सिर से खून गिर रहा है. इसके बाद दोनों युवकों की तलाशी ली गयी. गिरफ्तार दोनों आरोपी ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है