तमाड़ में 7.20 लाख रुपये की अफीम के साथ दो युवक गिरफ्तार
तमाड़ थाना पुलिस की टीम ने अफीम की खरीद-बिक्री करने के आरोप में छापेमारी कर दिगम महतो और झरीराम महतो को गिरफ्तार किया है.
रांची. तमाड़ थाना पुलिस की टीम ने अफीम की खरीद-बिक्री करने के आरोप में छापेमारी कर दिगम महतो और झरीराम महतो को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 7.20 लाख रुपये मूल्य की 1200 ग्राम अफीम बरामद की है. इसके साथ ही 50 हजार रुपये नकद और एक बाइक बरामद किया है. यह जानकारी शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी चंदन सिन्हा ने दी. एसएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तमाड़ थाना क्षेत्र के ग्राम रोलाडीह एवं बुरूसिंग के बीच ईंट भट्ठा के पास बाइक सवार कुछ लोग अफीम की खरीद-बिक्री करने वाले हैं. इस सूचना पर पुलिस की टीम ने वहां छापेमारी की. लेकिन पुलिस को देखते ही दो लोग वहां से भागने लगे. दोनों को पीछा कर पकड़ा गया. पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम दिगम महतो बताया. वह बुंडू थाना क्षेत्र के कोड़दा का रहने वाला है. जबकि दूसरे आरोपी ने अपना नाम झरीराम महतो बताया. वह तमाड़ के मुचीडीह का रहने वाला है. तलाशी के दौरान दिगम महतो के पास से 1200 ग्राम अफीम बरामद किया गया. साथ ही एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 50 हजार रुपये मिला. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अफीम खरीदने के लिए अपने फूफा के घर मुचीडीह आया था. वह अपने फूफा के बेटा झरीराम महतो के साथ बाइक से अफीम खरीदने रोलाडीह गांव पहुंचा था. अफीम खरीदने के बाद दोनों इसे बेचने के लिए घटनास्थल पर आपस में बातचीत कर रहे थे. एसएसपी के अनुसार दोनों आरोपियों से अफीम की खरीद-बिक्री में शामिल कारोबारियों और तस्कर के बारे में पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद अन्य तस्करों पर भी कार्रवाई की जायेगी.