Ranchi News : झपट्टा मार कर मोबाइल छीनने वाले दो युवक गिरफ्तार
लूट के चार मोबाइल व बाइक बरामद
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-11T00-46-16-1024x556.jpeg)
रांची. लालपुर थाना की पुलिस ने झपट्टा मार कर मोबाइल छीनने वाले दो अपराधी रितिक कुमार उर्फ रितिक सोनी उर्फ मिक्की (बांधगाड़ी, दीपाटोली रोड नंबर-पांच निवासी) और अशोक कुमार सिंह (किशोरगंज चौक, रोड नंबर- एक निवासी) को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूट का चार मोबाइल तथा लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया है. दोनों अपराधियों ने मोबाइल छीनने के अन्य मामलों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. यह जानकारी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. इस दौरान लालपुर थाना प्रभारी रूपेश कुमार व टीम में शामिल अन्य दारोगा उपस्थित थे. सिटी एसपी ने बताया कि आठ फरवरी की रात 9:30 बजे लालपुर थाना क्षेत्र के आरके मार्केट के सामने रोड पर एक युवक ने उसका मोबाइल छीन लिया था. दोनों अपराधी स्पोर्ट्स बाइक से आये और उसका मोबाइल छीन कर भाग गये. इस संबंध में उस युवक ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी के बाद लालपुर पुलिस छानबीन के बाद सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता से अपराधी तक पहुंचे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. रितिक सोनी उर्फ मिक्की पूर्वी सिंहभूम के सीतारामडेरा थाना में दर्ज एक मामले में आरोपी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है