20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hazaribagh crime news : जमीन हड़पने के लिए पार्टनर ने करायी थी उदय साव की हत्या, तीन गिरफ्तार

कटकमदाग प्रमुख के पति उदय साव की हत्या जमीन को लेकर हुई थी. सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने बुधवार को प्रेस वार्ता में इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उदय साव की हत्या की साजिश उसके पार्टनर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंबाडीह मेरू निवासी संतोष कुमार मेहता ने रची थी.

हजारीबाग. कटकमदाग प्रमुख के पति उदय साव की हत्या जमीन को लेकर हुई थी. सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने बुधवार को प्रेस वार्ता में इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उदय साव की हत्या की साजिश उसके पार्टनर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंबाडीह मेरू निवासी संतोष कुमार मेहता ने रची थी. पुलिस ने संतोष कुमार मेहता के अलावा हत्या के लिए रेकी करनेवाले दो युवकों लौहसिंघना थाना क्षेत्र के मंडई निवासी निरंजन यादव और चतरा गिद्धौर थाना क्षेत्र के इचाक निवासी राहुल पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

शहर के साकेतपुरी मुहल्ले में एक प्लाॅट पर थी संतोष की नजर

एसडीपीओ ने बताया कि शहर के साकेतपुरी मुहल्ले में एक जमीन का प्लाॅट है. इस पर उदय साव और संतोष कुमार मेहता दोनों की नजर थी. प्लॉट को हथियाने के लिए संतोष कुमार मेहता ने उदय साव को रास्ते से हटाने की साजिश रची. उसने चतरा के तीन शूटरों उत्तम यादव, शक्ति गिरि और दानिश इकबाल को 10 लाख रुपये की सुपारी दी. शूटरों ने उदय साव की रेकी के लिए राहुल पासवान और निरंजन यादव को लगाया था. इसके बाद बाइक सवार शूटरों ने दो दिसबंर की रात झील नगर स्थित सरस्वती कुंज अपार्टमेंट के सामने उदय साव की गोली मारकर हत्या कर दी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने रेकी करनेवाले दोनों युवकों को गिरफ्तार किया. इसके बाद उनकी निशानदेही पर संतोष कुमार मेहता की गिरफ्तारी हुई. संंतोष के घर से पुलिस को 68 पीस चेक मिले हैं, जिसकी कुल रकम एक करोड़ 31 लाख रुपये है.

घटना के दिन उदय की पत्नी को लेकर रांची गया था संतोष

हत्या के आरोप से बचने के लिए घटनावाले दिन संतोष अपने पार्टनर उदय साव की पत्नी को शैक्षणिक कार्य के लिए लेकर रांची चला गया था. पुलिस ने यह भी बताया कि उदय साव का रिश्तेदार नरेश साव जेल में बंद है. नरेश साव को यह आशंका थी कि उदय साव उसकी जमानत नहीं होने दे रहा है. उदय साव और नरेश साव के बीच चल रहे मनमुटाव का संतोष फायदा उठाना चाहता था. उसकी कोशिश थी कि उदय की हत्या का आरोप नरेश साव पर लगे.

मंजीत हत्याकांड के मुख्य आरोपी फरार

मंजीत यादव हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी हेमंत महतो और राजकुमार गुप्ता अब भी फरार हैं. एसडीपीओ ने बताया कि मंजीत की हत्या के लिए भी राहुल पासवान और निरंजन यादव ने ही रेकी की थी. गिरफ्तारी के बाद दोनों ने पुलिस को बताया कि मंजीत यादव की हत्या भी जमीन विवाद को लेकर की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें