19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांगजनों का 1 से लेकर 31 मार्च तक बनेगा यूडीआइडी कार्ड, जानिए क्या करना होगा

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एक से 31 मार्च तक अभियान चला कर दिव्यांगों का यूनिक डिसेब्लिटी आइडेंटिफिकेशन (यूडीआइडी) कार्ड बनायेगा. इसके लिए जिलों में मेडिकल बोर्ड का गठन होगा.

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एक से 31 मार्च तक अभियान चला कर दिव्यांगों का यूनिक डिसेब्लिटी आइडेंटिफिकेशन (यूडीआइडी) कार्ड बनायेगा. इसके लिए जिलों में मेडिकल बोर्ड का गठन होगा. इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की जरूरत होगी. जिलों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी देखते हुए विभाग ने राजधानी में पदस्थापित चिकित्सकों और सीनियर रेजीडेंट को वहां प्रतिनियुक्त किया है. वहीं रिनपास में पदस्थापित मनोचिकित्सकों को भी जिलों में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.

इनको किया गया प्रतिनियुक्त : चतरा में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज धनबाद के सीनियर रेजीडेंट डॉ विमल थापा, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग की डॉ इति इशा व डॉ धीरेंद्र कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. दुमका पीएचसी की डॉ निवेदिता कुमारी को देवघर, एमजीएम की सीनियर रेजीडेंट डॉ किरण संगेन एक्का को पूर्वी सिंहभूम, दुमका सदर अस्पताल के डॉ आलोक कुमार को गोड्डा, धनबाद स्थित मेडिकल कॉलेज की सीनियर रेजीडेंट राहुल कुमार को कोडरमा, सदर अस्पताल पलामू की डॉ अवधेश कुमार, डॉ सुभाष कुमार व गुमला के डॉ पीएम बाड़ा को लातेहार में प्रतिनियुक्ति किया गया है.

दुमका के डॉ जयंत कुमार व डॉ निशिथ कुमार झा को पाकुड़, बोकारो के डॉ रवींद्र कुमार को रामगढ़, दुमका के विपद भंजन महतो व अभिजीत प्रसाद को साहिबगंज में पदस्थापित किया गया है. जमशेदपुर के डॉ अमित कुमार मांझी को सरायकेला, प सिंहभूम को डॉ अनिल कुमार व रामगढ़ का डॉ प्रितेश प्रणय को सिमडेगा में प्रतिनियुक्त किया गया है.

सदर अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ जेसी निरंजन को चतरा व कोडरमा, रिनपास के चिकित्सक डॉ सिद्धार्थ सिन्हा को गोड्डा व जामताड़ा, जमशेदपुर के मनोचिकित्सक डॉ राजीव कुमार शर्मा को खूंटी व सिमडेगा, रिनपास के मनोचिकित्सक डॉ अमित कुमार शर्मा को लातेहार और लोहरदगा, डॉ जेके सोलंकी को पाकुड़ और साहिबगंज में प्रतिनियुक्त किया गया है.

पूर्वी सिंहभूम में प्रतिनियुक्त मनोचिकित्सक डॉ महेश हेम्ब्रम को सरायकेला व प सिंहभूम, पलामू में प्रतिनियुक्त डॉ आशीष कुमार को गढ़वा और रिनपास में प्रतिनियुक्त डॉ अभिषेक कुमार को रामगढ़ में प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें