23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UG NEET 2024: रांची के मानव प्रियदर्शी ने किया कमाल, पूरे देश में आए अव्वल

UG NEET 2024: नीट यूजी-2024 में रांची के मानव प्रियदर्शी ने कमाल कर दिया है. मानव को 720 में 720 अंक मिले हैं. पूरे देश में वह अव्वल नंबर पर रहे.

UG NEET 2024|रांची, अभिषेक रॉय : नीट यूजी-2024 (UG NEET 2024) का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया. पहली बार एक साथ दो विद्यार्थियों मानव प्रियदर्शी और कहकशां परवीन नीट यूजी में 720 में 720 अंक के साथ ऑल इंडिया रैंक-01 हासिल किया है.

UG NEET 2024: रांची के इंद्रपुरी में रहते हैं मानव प्रियदर्शी

मानव प्रियदर्शी इंद्रपुरी रांची के रहनेवाले हैं और जेवीएम श्यामली के छात्र हैं. वे राज्य के पहले छात्र हैं, जिन्होंने ऑल इंडिया रैंक-01 हासिल किया है. मानव को तीनों विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में 100-100 परसेंटाइल अंक हासिल हुए हैं.

रांची की हलीमा महजबीन को मिले 701 अंक

जेवीएम श्यामली के प्राचार्य समरजीत जेना मानव को बधाई दी और कहा- यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि हमारे स्कूल का विद्यार्थी पूरे देशभर में अव्वल आया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, रांची की हलीमा महजबीन को 701 अंक के साथ जेनरल रैंक-1545 और ओबीसी श्रेणी में 514 रैंक हासिल हुआ है.

UG NEET 2024 के लिए 24,06,079 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन

वहीं, छात्र आयुष कुमार पांडेय ने 695 व एआइआर 1465, फैजान अख्तर ने 692 अंक व ओबीसी एआइआर 1436 और किरण कुमारी ने 692 अंक व ओबीसी एआइआर 1431 हासिल किया है. बता दें कि नीट यूजी-2024 के लिए देशभर से 24,06,079 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 23,33,297 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

11वीं कक्षा के बाद मोबाइल से बना ली थी दूरी : मानव प्रियदर्शी

मानव प्रियदर्शी ने कहा कि सफलता का लक्ष्य 11वीं में तय कर लिया था. इसके लिए मोबाइल और अन्य भ्रामक चीजों से दूरी बना ली थी. नियमित रूप से स्कूल और कोचिंग में क्लास करता रहा. पढ़ाई के दौरान केवल एनसीइआरटी के सिलेबस पर ध्यान केंद्रित किया. इससे बोर्ड परीक्षा के साथ प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी पूरी होती गयी.

परिवार में तीन डॉक्टर, जीजा और मामा भी हैं चिकित्सक

प्रवेश परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए प्रैक्टिस पेपर को नियमित रूप से हल करता था. जिन टॉपिक्स में कमजोर था, उनमें शिक्षकों की मदद ली. एक्स्ट्रा क्लास भी किये. इसके बाद कम समय में ज्यादा प्रश्नों को हल करने की क्षमता पर लगातार काम किया. परिवार में तीन डॉक्टर हैं, बड़ी बहन- डॉ निमिशा प्रिया भागलपुर मेडिकल कॉलेज में, जीजा डॉ प्रिंस चंद्रशेखर सहरसा में मेडिकल ऑफिसर हैं और मामा डॉ राजीव रंजन सदर हॉस्पिटल रांची में पदस्थापित हैं. तैयारी के क्रम में इन तीनों से नियमित मार्गदर्शन मिला.

इसे भी पढ़ें

NEET UG Result 2024 घोषित, यहां से चेक करें अपना परिणाम

UG NEET: झारखंड में 15154 विद्यार्थी हुए सफल, अब डॉक्टर बनने का सपना होगा पूरा

नीट रिजल्ट : झारखंड के सात्विक लोधा को 20वां और गौतम कुमार को 32वां रैंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें