13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UG NEET Result 2022 : झारखंड के आयुष कुमार झा को ऑल इंडिया रैंक 133, आर्यमन साहू को ऑल इंडिया रैंक 1671

UG NEET Result 2022: एनटीए ने बुधवार की देर रात यूजी नीट का रिजल्ट जारी कर दिया है. झारखंड के आयुष कुमार झा को ऑल इंडिया रैंक 133 हासिल हुआ है. इन्हें 720 में 695 अंक मिले हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार रांची के आर्यमन साहू को ऑल इंडिया रैंक 1671 मिला है.

UG NEET Result 2022: एनटीए ने बुधवार की देर रात यूजी नीट का रिजल्ट जारी कर दिया है. झारखंड के आयुष कुमार झा को ऑल इंडिया रैंक 133 हासिल हुआ है. इन्हें 720 में 695 अंक मिले हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार रांची के आर्यमन साहू को ऑल इंडिया रैंक 1671 मिला है. मोनू कुमार को ऑल इंडिया रैंक 2012, रोशन कुमार को ऑल इंडिया रैंक 2015, वेनू अमरदीप को ऑल इंडिया रैंक 2399, ज्योति कुमारी को ऑल इंडिया रैंक 3629 और राहुल राज को ऑल इंडिया रैंक 7293 हासिल हुआ है.

झारखंड से यूजी नीट में 15154 परीक्षार्थी सफल

एनटीए की ओर से बुधवार की देर रात यूजी नीट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. आयुष कुमार झा को ऑल इंडिया रैंक 133 हासिल हुआ है. जानकारी के अनुसार रांची के आर्यमन साहू को ऑल इंडिया रैंक 1671 मिला है. इस वर्ष यूजी नीट में झारखंड से 25287 परीक्षार्थियों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 24002 ने परीक्षा दी थी और 15154 परीक्षार्थी सफल हुए हैं.

Also Read: झारखंड में 50,000 शिक्षकों की होगी बहाली,100 बेड के हॉस्टल का शिलान्यास कर बोले शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

यूजी नीट में आर्यमन साहू को ऑल इंडिया रैंक 1671

एनटीए की ओर से देर रात जारी यूजी नीट के रिजल्ट में झारखंड के छात्रों ने भी सफलता हासिल की है. आयुष कुमार झा को ऑल इंडिया रैंक 133 हासिल हुआ है. इन्हें 720 में 695 अंक मिले हैं. आर्यमन साहू को ऑल इंडिया रैंक 1671 हासिल हुआ है.

रांची के आर्यमन साहू को ऑल इंडिया रैंक 1671

मोनू कुमार को ऑल इंडिया रैंक 2012

रोशन कुमार को ऑल इंडिया रैंक 2015

वेनू अमरदीप को ऑल इंडिया रैंक 2399

ज्योति कुमारी को ऑल इंडिया रैंक 3629

राहुल राज को ऑल इंडिया रैंक 7293

Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड में मुथूट फिनकॉर्प में डकैती के लिए 5-5 लाख रुपये पर बुलाये गये थे अपराधी

रिपोर्ट : अभिषेक रॉय, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें