Loading election data...

रांची विवि में यूजी सिक्स सेमेस्टर की परीक्षा होगी ऑनलाइन, एक घंटे में आयेगा रिजल्ट

रांची विश्वविद्यालय की ओर से यूजी सिक्स सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन ली जायेगी. इसके लिए विवि ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2020 6:42 AM

रांची : रांची विश्वविद्यालय की ओर से यूजी सिक्स सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन ली जायेगी. इसके लिए विवि ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए विवि की ओर से पहले ही सभी कॉलेजों में नोडल पदाधिकारी नियुक्त कर दिया गया है. आॅनलाइन परीक्षा में दो तरह के सवाल पूछे जायेंगे. वहीं, परीक्षा समाप्त होने के एक से डेढ़ घंटे के अंदर ही रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.

रांची विवि की ओर से आॅनलाइन परीक्षा लेने के लिए परीक्षा विभाग की ओर से डेमोस्ट्रेशन भी किया गया है. इसके लिए एक्सपर्ट से राय भी ली जा रही है. परीक्षा के लिए रांची विवि मुख्य एडमिन के रूप में काम करेगा. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के कॉलेजों में किसी एक कॉलेज को एडमिन बनाया जायेगा. उसके अंतर्गत चार से पांच कॉलेज होंगे. विद्यार्थी अपने घर से मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट या फिर डेस्कटॉप के माध्यम से परीक्षा दे सकेंगे. इसके लिए उन्हें एडमिन की ओर से लॉगइन और पासवर्ड दिया जायेगा.

दो तरह के होंगे सवाल, एक घंटे में रिजल्टऑनलाइन परीक्षा में दो तरह के सवाल रखने की तैयारी की जा रही है. पहला मल्टी च्वाॅइस क्वेश्चन होगा, जिसका चार या दो आॅप्शन रहेंगे. दूसरा, ट्रू या फॉल्स होगा. इसमें एक गलत आैर एक सही जवाब होगा. परीक्षा के लिए समय निर्धारित किया जायेगा. कोटऑनलाइन परीक्षा लेने की तैयारी चल रही है. इस संबंध में सभी कॉलेजों से बात की जा रही है. वहीं परीक्षा के लिए सभी कॉलेजों में नोडल ऑफिसर बना दिये गये हैं. डॉ राजेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक, रांची विवि

Posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version