यूजीसी ने सात फेलोशिप की अवधि बढ़ायी
यूजीसी ने सात फेलोशिप की अवधि बढ़ायी
रांची : यूजीसी ने लॉकडाउन को देखते हुए सात फेलोशिप की अवधि छह-छह माह के लिए बढ़ा दी है. यूजीसी के सचिव प्रो रजनीश जैन ने सभी विवि के वीसी को पत्र भेज कर कहा है कि फेलोशिप की अवधि समाप्ति की तिथि से छह माह बढ़ायी जा रही है. इसलिए प्रोजेक्ट को इसी के अनुरूप पूर्ण कराया जाये.
प्रो जैन ने कहा है कि जिन सात फेलोशिप की अवधि बढ़ायी गयी है उनमें डॉ डीएस कोठारी पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप स्कीम, डॉ एस राधाकृष्णन पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप, पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप फॉर एससी/एसटी, पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप फॉर वीमेन, बीएसआर फेलोशिप (अॉनगोइंग केस), बीएसआर फेकल्टी फेलोशिप व इमेरिटस फेलोशिप शामिल हैं.
posted by : Pritish Sahay