Loading election data...

UGC ने देश के 24 विश्वविद्यालयों को बताया फर्जी, नामांकन से पूर्व जांच लें, जानें झारखंड से कौन है लिस्ट में

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 24 ऐसे विश्व विद्यालयों की लिस्ट बनायी है जो फर्जी है. इसके मुताबिक उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा फर्जी विश्वविद्यालय हैं. वहीं इस लिस्ट में झारखंड और बिहार का कोई भी यूनिवर्सिटी नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2021 12:21 PM
an image

fake university in india, jharkhand bihar fake university list रांची : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश के 24 विवि को फर्जी बताया है. साथ ही विद्यार्थियों को नामांकन लेने से पूर्व जांच-पड़ताल करने की सलाह दी है.

यूजीसी ने जिन 24 संस्थानों को फर्जी घोषित किया है, उनमें उत्तर प्रदेश के आठ, दिल्ली के सात, ओड़िशा और बंगाल के दो-दो, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और पुंडुचेरी का एक-एक विवि है. हालांकि इस लिस्ट में झारखंड और बिहार का कोई यूनिवर्सिटी है.

Also Read: CBSE 10th Result 2021 : झारखंड के 99.81% विद्यार्थी पास, 99.80 अंक लाकर चार स्टेट टॉपर, देखें टॉपरों की सूची

इस बीच आयोग ने संबंधित राज्य के मुख्य सचिव,शिक्षा सचिव को अपने अधिकार क्षेत्र में स्थित ऐसे विवि के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है.

उत्तर प्रदेश : इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद (नोएडा), उत्तर प्रदेश विवि (मथुरा),

सुभाष चंद्र बोस मुक्त विवि (अलीगढ़),

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी (कानपुर), वाराणसी संस्कृत विवि, महिला ग्राम विद्यापीठ और गांधी हिंदी विद्यापीठ (इलाहाबाद), महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन (प्रतापगढ़)

दिल्ली : वाणिज्यिक विवि लिमिटेड, संयुक्त राष्ट्र विवि, व्यावसायिक विवि, एडीआर केंद्रित न्यायिक विवि, भारतीय विज्ञान व इंजीनियरिंग संस्थान, विश्वकर्मा मुक्त विवि, आध्यात्मिक विवि

पश्चिम बंगाल : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन और इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, (कोलकाता)

ओड़िशा : नवभारत शिक्षा परिषद (राउरकेला), नॉर्थ ओड़िशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी

कर्नाटक : बड़गंवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी

आंध्र प्रदेश : क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी

केरल : सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, केरल

पुंडुचेरी : श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, पुंडुचेरी

महाराष्ट्र : राजा अरबी विवि, नागपुर

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version