UGC ने शिक्षण संस्थानों के लिए जारी की Guidelines, दूसरे कॉलेजों के संसाधनों का भी उपयोग कर सकेंगे विद्यार्थी
UGC Guidelines: अब कोई भी शिक्षण संस्थान आपसी सहमति से छात्रहित में दूसरे शिक्षण संस्थान के संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं. यानी, साधन संपन्न संस्थान नजदीक के कमजोर संस्थानों के विद्यार्थियों को अपने यहां के संसाधनों का उपयोग करने दे सकते हैं.
UGC Guidelines: अब कोई भी शिक्षण संस्थान आपसी सहमति से छात्रहित में दूसरे शिक्षण संस्थान के संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं. यानी, साधन संपन्न संस्थान नजदीक के कमजोर संस्थानों के विद्यार्थियों को अपने यहां के संसाधनों का उपयोग करने दे सकते हैं. या फिर एक संस्थान के शिक्षक किसी खास विषय पर दूसरे संस्थान में जाकर या फिर ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं. इसके लिए दोनों संस्थानों के बीच आपसी सहमति व विवि की अनुमति लेनी होगी. यूजीसी की ओर से इस व्यवस्था को लागू करने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गयी है. यूजीसी के अध्यक्ष प्रो जगदीश कुमार के निर्देश पर सचिव प्रो रजनीश जैन ने सभी विवि के कुलपति, कॉलेजों के प्राचार्य व उच्च शिक्षण संस्थानों के निदेशक को पत्र व गाइडलाइन भेजकर इसे लागू करने का निर्देश दिया है.
यूजीसी द्वारा भेजे गये पत्र के अनुसार कोई भी विवि, कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थान आपसी सहमति से अन्य संस्थानों के छात्रों को पढ़ाई, भवन, विज्ञान, प्रयोगशाला, स्टेडियम, शोध, पुस्तकालय, ई-पुस्तकालय, सेमिनार भवन, एंटी-प्लाजिरिज्म सॉफ्टवेयर जांचने का उपकरण, कक्षा भवन आदि का प्रयोग कर सकते हैं. सचिव ने कहा कि एक शहर में दो से अधिक संस्थान अगर मिलकर संसाधनों का प्रयोग करते हैं, तो छात्रों और संस्थानों को फायदा होगा. इसके लिए संस्थान की प्रयोगशाला, लाइब्रेरी आदि को सुबह आठ से रात आठ बजे तक खोला जा सकता है.
तकनीकी पहलुओं पर गौर करते हुए लागू करना होगा
कुलपति रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि यूजीसी की यह गाइडलाइन छात्रहित में है. लेकिन, हमें भौगोलिक दृष्टिकोण से तकनीकी पहलुओं पर गौर करते हुए लागू करना होगा. आइएमएस में इसकी पहल की गयी है. आइआइटी बांबे के शिक्षकों का ऑनलाइन वीडियो लेक्चर कराया गया है. रांची विवि के कई कॉलेज सुदूर ग्रामीण इलाके में हैं और दूर-दूर हैं. इससे कई दिक्कतें आ सकती हैं. हालांकि, विवि प्रथम चरण में शहर के कॉलेजों में इसे लागू करने का प्रयास कर सकता है. सभी कॉलेजों में इंटरेक्टिव पैनल उपलब्ध कराये जा रहे हैं.
Also Read: रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अब घर बैठे मिलेगा एडमिट कार्ड, OMR शीट पर ली जायेगी परीक्षा