रांची : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा सोमवार को यूजीसी नेट जून 2020 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गयी. महत्वपूर्ण बात यह है कि एनटीए ने 81 विषयों में 78 प्रश्नों को रद्द कर दिया है. हालांकि, अभ्यर्थियों को इसके पूरे अंक मिलेंगे. 24 सितंबर से 13 नवंबर 2020 तक सीबीटी मोड से परीक्षा ली गयी थी, जिसमें 81 विषयों में देशभर से 526707 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 290260 महिला व 236427 पुरुष थे.
नेट के लिए रांची में भी दो केंद्र बनाये गये थे. एनटीए द्वारा आंसर-की में राजनीतिशास्त्र में तीन, दर्शनशास्त्र में एक, इतिहास में एक, कॉमर्स में दो, सोशल वर्क में चार, डिफेंस एंड स्टैटेजिक में दो, गृह विज्ञान में चार, म्यूजिक में एक, मैनेजमेंट में एक, बांग्ला में पांच, हिंदी में एक, मलयालम में एक, पंजाबी में एक, तेलगु में एक, उर्दू में दो, अरेबिक में एक, अंग्रेजी में चार, आसामी में दो, लॉ में दो, मराठी में एक, फ्रेंच में एक, पारशियन में दो,
इंडियन कल्चर में एक, फॉरेंसिक साइंस में एक, लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस में चार, म्यूज्योलॉजी एंड कंजर्वेशन में एक, पाली में एक, क्रिमिनोलॉजी में एक, टीआरएल में दो, फोल्क लिटरेचर में एक, कंप्रेटिव लिटरेचर में एक, कश्मीरी में एक, कंप्यूटर साइंस एप्लिकेशन में चार, इलेक्टॉनिक साइंस में एक, इंटरनेशनल एरिया स्टडीज में एक, टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट में तीन, बोडो में एक और योग में दो प्रश्न रद्द कर दिये गये हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा सोमवार को यूजीसी नेट जून 2020 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गयी. महत्वपूर्ण बात यह है कि एनटीए ने 81 विषयों में 78 प्रश्नों को रद्द कर दिया है. हालांकि, अभ्यर्थियों को इसके पूरे अंक मिलेंगे. 24 सितंबर से 13 नवंबर 2020 तक सीबीटी मोड से परीक्षा ली गयी थी, जिसमें 81 विषयों में देशभर से 526707 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 290260 महिला व 236427 पुरुष थे.
नेट के लिए रांची में भी दो केंद्र बनाये गये थे. एनटीए द्वारा आंसर-की में राजनीतिशास्त्र में तीन, दर्शनशास्त्र में एक, इतिहास में एक, कॉमर्स में दो, सोशल वर्क में चार, डिफेंस एंड स्टैटेजिक में दो, गृह विज्ञान में चार, म्यूजिक में एक, मैनेजमेंट में एक, बांग्ला में पांच, हिंदी में एक, मलयालम में एक, पंजाबी में एक, तेलगु में एक, उर्दू में दो, अरेबिक में एक, अंग्रेजी में चार, आसामी में दो, लॉ में दो, मराठी में एक, फ्रेंच में एक, पारशियन में दो,
इंडियन कल्चर में एक, फॉरेंसिक साइंस में एक, लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस में चार, म्यूज्योलॉजी एंड कंजर्वेशन में एक, पाली में एक, क्रिमिनोलॉजी में एक, टीआरएल में दो, फोल्क लिटरेचर में एक, कंप्रेटिव लिटरेचर में एक, कश्मीरी में एक, कंप्यूटर साइंस एप्लिकेशन में चार, इलेक्टॉनिक साइंस में एक, इंटरनेशनल एरिया स्टडीज में एक, टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट में तीन, बोडो में एक और योग में दो प्रश्न रद्द कर दिये गये हैं.
posted by : sameer oraon