Education News : साक्षर बनानेवाला ऐप तैयार, सभी विवि व कॉलेज के विद्यार्थी जुड़ेंगे

लोगों को साक्षर बनाने के लिए विश्वविद्यालय और कॉलेज के विद्यार्थी स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में कार्य करेंगे. इसके लिए 26 भाषाओं वाला मोबाइल ऐप तैयार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:16 AM

रांची (विशेष संवाददाता ). लोगों को साक्षर बनाने के लिए विश्वविद्यालय और कॉलेज के विद्यार्थी स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में कार्य करेंगे. इसके लिए 26 भाषाओं वाला मोबाइल ऐप तैयार किया गया है. इसका नाम उल्लास रखा गया है. इसे लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विवि के कुलपतियों और कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजा है.

पत्र में कहा गया है कि वह अपने-अपने संस्थान के विद्यार्थियों को स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित करें. यह युवाओं की स्वैच्छिकता को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम होगा.

जन-जन को साक्षर बनाना है उद्देश्य

यूजीसी के सचिव प्रो मनीष जोशी ने कहा कि उल्लास (समाज में सभी के लिए आजीवन सीखने की समझ) की पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के तहत रणनीतिक और समावेशी कार्यक्रम है. इसका उद्देश्य औपचारिक स्कूली शिक्षा के तहत 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के वैसे वयस्क को सुलभ शैक्षिक उपलब्ध कराना है, जो इससे वंचित रह गये हैं. उल्लास का उद्देश्य भारत के जन-जन को साक्षर बनाकर पूरे भारत में व्यक्तियों को सशक्त बनाना है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version