Ranchi News: यूजीसी टीम ने रांची विवि में सुविधाओं की जानकारी ली

Ranchi News : यूजीसी की टीम (असेसबल ऑडिट) ने शुक्रवार को रांची विवि मुख्यालय सहित पीजी विभागों, सेंट्रल लाइब्रेरी, हेल्थ सेंटर, ऑडिटोरियम आदि का मुआयना किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 12:02 PM
an image

रांची. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तीन सदस्यीय टीम (असेसबल अॉडिट) ने शुक्रवार को रांची विवि मुख्यालय सहित पीजी विभागों, सेंट्रल लाइब्रेरी, हेल्थ सेंटर, ऑडिटोरियम आदि का मुआयना किया. टीम के सदस्य विवि में नि:शक्त शिक्षकों व कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को दी जानेवाली सुविधा को देखने पहुंची थे.

रैंप की सुविधा से संतुष्ट दिखे

इस क्रम के टीम के सदस्य सेंट्रल लाइब्रेरी सहित बेसिक साइंस भवन स्थित भौतिकी, रसायनशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, जंतुविज्ञान, भूगर्भशास्त्र, गणित के अलावा पीजी इतिहास व भूगोल विभाग का दौरा किया. सदस्यों ने विवि प्रशासन को सेंट्रल लाइब्रेरी सहित पीजी ब्लॉक में जहां लिफ्ट की सुविधा नहीं है, वहां भी उसे बहाल करने का सुझाव दिया. हालांकि सदस्य सेंट्रल लाइब्रेरी सहित पीजी विभागों में नि:शक्त के लिए रैंप की सुविधा बहाल रहने व कई जगहों पर सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में चल रहे कार्य से संतुष्ट दिखे. टीम में आंध्रप्रदेश डिग्री व पीजी कॉलेज के प्रो जी रामाकृष्णा रेड्डी, नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इंपावरमेंट ऑफ पर्सन विथ मल्टीपल डिसेबिलिटी के डॉ हिमांगशु दास तथा यूजीसी के डिप्टी सेक्रेटरी डॉ अमोल अंधारे शामिल थे.

शिक्षकों व कर्मचारियों की जीवनी से हुए परिचित

टीम के सदस्य विवि में कार्यरत नि:शक्त दो शिक्षकों व कर्मचारियों से भी मिले और उनके संघर्षों को जानने व समझने का प्रयास किया. इतिहास विभाग में टीम के सदस्य शिक्षक डॉ मोहित लाल से भी मिले और उनके जीवन से परिचित हुए. डॉ लाल ने सदस्यों को बताया कि वे कक्षा तीन से ही नेत्रहीन हैं. अध्यापन कार्य में उनकी शुरू से दिलचस्पी रही है. बातचीत के दौरान विवि के नोडल अधिकारी डॉ बीके सिन्हा भी उपस्थित थे. बातचीत के दौरान बताया गया कि कई सुविधाओं का कार्य प्रगति पर है और इन्हें शीघ्र सभी स्थानों पर स्थापित किया जायेगा. सदस्यों ने छात्रों और कर्मचारियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version