12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : यूजीसी की टीम आज करेगी रांची विवि का निरीक्षण

टीम विवि में नि:शक्तों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का आकलन करेगी, कुलपति व विवि के अधिकारियों के साथ करेगी बैठक

रांची.

रांची विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने के लिए तीन सदस्यीय यूजीसी की टीम गुरुवार को रांची पहुंच गयी है. गुवाहाटी के डॉ हिमांगशु दास, हैदराबाद के प्रो रामाकृष्णा रेड्डी तथा यूजीसी के उप सचिव अमोल अंधारे टीम में शामिल हैं. टीम के सदस्य मुख्य रूप से विवि में नि:शक्तों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का आकलन करेंगे. शुक्रवार को टीम सबसे पहले रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा सहित विवि के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. सभी सदस्य विवि मुख्यालय सहित पीजी विभाग, क्लास रूम, लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम, हेल्थ सेंटर आदि जगहों का निरीक्षण करेंगे. साथ ही विवि में कार्य कर रहे नि:शक्त शिक्षकों, कर्मचारियों व पढ़ रहे विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे. द्वितीय पाली में टीम के सदस्य रिपोर्ट तैयार करेंगे. टीम के शुक्रवार को ही वापस लौटने की संभावना है. टीम का आइक्वेसी सदस्य सहित विवि की ओर से डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू सहित टेक्निकल सचिव डॉ बीके सिन्हा, रजिस्ट्रार डॉ विनोद नारायण, एफए अजय कुमार, वित्त पदाधिकारी डॉ प्रीतम कुमार, सीसीडीसी डॉ पीके झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ विकास कुमार, वोकेशनल डिप्टी डायरेक्टर डॉ स्मृति सिंह व अन्य टीम को सहयोग करेंगे.

कर्मियों व पेंशनरों का डीए तीन प्रतिशत बढ़ा

रांची. रांची विवि मुख्यालय, पीजी विभागों व अंगीभूत कॉलेजों के कार्यरत शिक्षकों, अधिकारियों, प्राचार्यों, शिक्षकेतर कर्मचारियों व सेवानिवृत्त शिक्षकों, अधिकारियों, प्राचार्यों व कर्मचारियों का डीए (महंगाई भत्ता) जनवरी 2025 से तीन प्रतिशत बढ़ा दिया गया है. राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में कर्मियों का सातवें वेतनमान के आधार पर डीए 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया गया है. जबकि जुलाई 2024 से दिसंबर 2024 तक का एरियर का भुगतान पीएल एकाउंट में राशि उपलब्ध होने पर कर दिया जायेगा. कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार ने गुरुवार को इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है.

एमबीबीएस परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी

रांची. रांची विवि प्रशासन ने एमबीबीएस वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 16 जनवरी से 20 जनवरी 2025 तक भरे जायेंगे. विद्यार्थी को फॉर्म के साथ कुल 2200 रुपये शुल्क जमा करने होंगे. इनमें परीक्षा शुल्क 2000 रुपये, अंक पत्र शुल्क 100 रुपये, प्रोसेसिंग शुल्क 100 रुपये शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें