रांची. कांग्रेस ने कहा है कि इंडिया गठबंधन न्याय उलगुलान महारैली झारखंड में मील का पत्थर साबित होगी. कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पूरे देश में अराजकता का माहौल पैदा कर दिया है. देश की जनता एक अघोषित इमरजेंसी के हालात से गुजर रही है. मोदी- शाह की जोड़ी ने पूरे विपक्ष के नेताओं को केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर मुकदमों में फंसा रहे हैं. झारखंडी जनमानस इसे नहीं भूल पा रहा है. केंद्र सरकार के इसी अन्याय के विरोध में उलगुलान का नया अध्याय न्याय उलगुलान महारैली के द्वारा लिखा जायेगा. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठे मुकदमे में केंद्र सरकार द्वारा फंसाये जाने को लेकर न सिर्फ झारखंड का आदिवासी समाज उद्धेलित है, बल्कि पूरे समाज में आक्रोश है. इंडिया गठबंधन द्वारा झारखंड में रैली की घोषणा मात्र से ही जनता में जोश है. इस न्याय उलगुलान को जनता स्वः स्फूर्त ऐतिहासिक रूप से सफल बनायेगी. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि झारखंडी जनता इस रैली के माध्यम से पूरे देश के लिए संदेश देने का काम करेगी. तानाशाहों के अहंकार पर जनता की मर्जी चलती है और झारखंड की सभी लोकसभा सीटों से विदाई की झलक रैली में शामिल होनेवाले जन समूह से पता चल जायेगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 10 वर्षों के शासनकाल में जिस प्रकार किसानो, युवाओं, महिलाओं को उनके वाजिब हक से दूर रख कर उद्योगपतियों का साथ दिया गया, उससे भी जनता के बीच भारी रोष है.
इंडिया गठबंधन की न्याय उलगुलान महारैली मील का पत्थर साबित होगी : कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा है कि इंडिया गठबंधन न्याय उलगुलान महारैली झारखंड में मील का पत्थर साबित होगी. कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पूरे देश में अराजकता का माहौल पैदा कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement