वीकेएस तिवारी ग्रुप के पहाड़ी जी के दस्ता के भय से बंद रहा उमेडंडा
उग्रवादी संगठन टीएसपीसी से अलग होकर वीकेएस तिवारी ग्रुप के पहाड़ी जी के दस्ता के भय से मंगलवार को उमेडंडा के ग्रामीणों ने अपने-अपने दुकानों को बंद रखा.
प्रतिनिधि, बुढ़मू
उग्रवादी संगठन टीएसपीसी से अलग होकर वीकेएस तिवारी ग्रुप के पहाड़ी जी के दस्ता के भय से मंगलवार को उमेडंडा के ग्रामीणों ने अपने-अपने दुकानों को बंद रखा. इस दौरान इंडियन बैंक के कर्मियों ने भी बैंक को बंद रखा. जानकारी के अनुसार सोमवार रात में पहाड़ी जी के दस्ता ने उमेडंडा में कुछ दुकानदारों की पीटाई की और हथियार का भय दिखाते हुए मंगलवार को उमेडंडा में सभी दुकानें और बैंक को बंद रखने को कहा. दुकानें, बैंक बंद रहे और वाहन भी सड़क पर नजर नहीं आयीं. सूचना पाकर सर्किल इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ उमेडंडा गये और ग्रामीणों ने दुकान खोलने का आग्रह किया. लेकिन ग्रामीणों ने भय के कारण दुकान खोलने से इंकार कर दिया. हालांकि पुलिस बल दिन भर उमेडंडा में रही. पहाड़ी जी दस्ता के सदस्यों ने उमेडंडा बंद क्यों किया, इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. बंद के फरमान से ग्रामीण दहशत में हैं. मामले में टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर अरविंद जी ने उमेडंडा की घटना को निंदनीय बताया. कहा कि इस घटना को अंजाम देनेवालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने आम जनता से नहीं डरने की अपील की है. थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया कि सोमवार को अनीश अंसारी उर्फ अविनाश जी के घर में इश्तेहार चिपकाया गया था और अनीश अंसारी का पहाड़ी जी के संगठन से जुड़े होने की सूचना है.कोइजम में काम रुकवाया :
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोइजम नाला में हो रहे निर्माण कार्य को तीन फीसदी लेवी की मांग को लेकर काम रुकवाया गया है.उमेडंडा छावनी में तब्दील :
शाम होते ही उमेडंडा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बटालियन उमेडंडा पहुंचे और कैंप किये हुए हैं. ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में जंगलों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है