इंटर की पढ़ाई कराने में परिजन थे असमर्थ, छात्रा ने की आत्महत्या
रनिया थाना क्षेत्र के तोकेन भीमाटोली गांव में एक 17 वर्षीया किशोरी ने कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. वह भीमाटोली निवासी साधु लोहरा की पुत्री थी. घटना गुरुवार को देर रात घटी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही रनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कुएं से शव को बाहर निकाला.
रनिया. रनिया थाना क्षेत्र के तोकेन भीमाटोली गांव में एक 17 वर्षीया किशोरी ने कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. वह भीमाटोली निवासी साधु लोहरा की पुत्री थी. घटना गुरुवार को देर रात घटी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही रनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कुएं से शव को बाहर निकाला. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी भेजा और परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने परिजनों और अन्य लोगों से पूछताछ की है. आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि लड़की 2024 के मैट्रिक परीक्षा लिखी थी. मैट्रिक पास होने के बाद वह आगे की पढ़ाई करना चाहती थी और तोरपा कॉलेज में प़ढ़ाई करना चाहती थी. इसके लिए उसने मां से छह हजार रुपये की मांग की थी. मां पैसा देने में असमर्थ थी, जिस कारण वह निराश थी. वह गुमशुम रहने लगी थी. गुरुवार की रात करीब आठ बजे उसने कुएं में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है