Ranchi News : डोरंडा इलाके में अघोषित रूप से कटी रही बिजली, उपभोक्ता रहे परेशान
कई मोहल्लों में देर तक बंद रही आपूर्ति, मरीजों को बिना उपचार लौटना पड़ा
रांची. राजधानी में रविवार को डोरंडा इलाके से सटे कई क्षेत्रों की बिजली करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक कटी रही. 33/11 केवीए डोरंडा-कुसई सबस्टेशन में पूर्व निर्धारित समय से मेंटनेंस का काम पूरा किया जाना था. लेकिन उपभोक्ताओं को इसकी सूचना नहीं दी गयी थी. इसके चलते बिना पूर्व सूचना के करीब 12:46 से लेकर 02:46 मिनट तक बिजली कटी रही. इससे आम लोग परेशान रहे. वहीं कारोबारियों पर ज्यादा असर देखा गया. इलाके के घरेलू उद्योग आधारित उद्यमी भी परेशानी से जूझते रहे. इससे जुड़े 11 केवीए फीडर से भी अघोषित रूप से बिजली बंद रही. इस कारण कुसई, एएनसिंह रोड, घाघरा, कुम्हारटोली, छप्पन सेट, नेपाल हाउस के आसपास के इलाके में बिजली आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित होने की सूचना मिलती रही. बिजली नहीं रहने से कई जरूरी काम नहीं हो सके. यहां निजी क्लिनिक में मरीजों को बिना उपचार के घर लौटना पड़ा.
निगम ने नौ वार्डों में जरूरतमंदों में बांटे 400 कंबल
रांची. रांची नगर निगम द्वारा रविवार को वार्ड नं एक, दो, छह, 16, 18, 20, 22, 28 व 41 में जरूरतमंदों के बीच 400 कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान वृद्धों को सलाह दिया गया कि मौसम में अब भी ठंडक है. ऐसे में अपनी सेहत का ख्याल रखें. वहीं सड़क किनारे रात गुजारने वाले लोगों को बताया गया कि शहर में निगम द्वारा 10 आश्रयगृह का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में खुले में रात गुजारने के बजाय आश्रयगृह पहुंचे. यहां सभी के रात गुजारने की निशुल्क व्यवस्था है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है