Ranchi news : गॉसिप : चुनावी माहौल में चचा भी बदले-बदले नजर आ रहे
पिछले चुनाव की कड़वी यादों से उन्होंने सीख भी ले ली है. चचा अब प्रतिद्वंद्वी को हद से ज्यादा कमजोर नहीं मान रहे हैं. अपनी रीच बढ़ाने के लिए चचा ने रील बनाना भी सीख लिया है
रांची. चुनावी माहौल ने बड़े-बड़ों को बदल दिया है. इस माहौल में चचा भी बदले-बदले नजर आ रहे हैं. उम्रदराज हो चुके चचा का यह सातवां चुनाव है. हाल ही में टिकट के लिए स्ट्रगल करते दिख रहे चचा अब रेस हो गये हैं. पिछले चुनाव की कड़वी यादों से उन्होंने सीख भी ले ली है. चचा अब प्रतिद्वंद्वी को हद से ज्यादा कमजोर नहीं मान रहे हैं. अपनी रीच बढ़ाने के लिए चचा ने रील बनाना भी सीख लिया है. फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ एक्स पर भी चचा के रील चल रहे हैं. पर, सोशल मीडिया पर दूसरों के बढ़ते फॉलोअर की संख्या चचा को चिंता में डाल रही है. इसलिए चचा ने अपनी पीआर टीम को युवाओं पर फोकस करते हुए फॉलोअर की संख्या में इजाफा करने का फरमान सुनाया है. अब चचा के रील चुनावी दंगल में क्या कमाल दिखाते हैं, यह तो वक्त ही बतायेगा. लेकिन, रील पर खुद को देख चचा की खुशी अभी से ही छुपाये नहीं छुप रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है