Cricket : जेके इंटरनेशनल ने डीपीएस को 206 रन से हराया

जेके इंटरनेशनल ने डीपीएस को 206 रन से हराया

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 10:58 PM

रांची. गोलचक्कर मैदान में चल रहे आरडीसीए अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को जेके इंटरनेशनल ने डीपीएस को 206 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जेके इंटरनेशनल की टीम ने सभी विकेट गंवा कर 273 रन बनाये. जेके इंटरनेशनल की ओर से निखिल (100) ने शतकीय पारी खेली. निखिल के अलावा टीम के लिए आर्यन ने 60 व दीपक ने 30 रन बनाये. डीपीएस की ओर से हरित ने तीन, जबकि सात्विक व नैतिक ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में डीपीएस की टीम 67 रन पर ऑलआउट हो गयी. डीपीएस की ओर से अविरत ने सबसे अधिक 22 रन बनाये. जेके इंटरनेशनल के हर्ष ने चार व निखिल ने तीन विकेट लिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version