Cricket : बजरा सीए की जीत में चमके वैभव और युवराज, केरली स्कूल ने रोमांचक जीत दर्ज की
बजरा सीए की जीत में चमके वैभव और युवराज, केरली स्कूल ने रोमांचक जीत दर्ज की
रांची. आरडीसीए अंडर-14 क्रिकेट में बुधवार को बजरा सीए और केरली स्कूल ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिये. सुकुरहुट्टू मैदान पर खेले गये दिन के पहले मैच में बजरा सीए ने तरुण संगम किड्स को 228 रन से हराया. बजरा ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 287 रन बनाये. टीम के लिए वैभव झा ने 98, युवराज ने नाबाद 95 और अर्णव ने 32 रन का योगदान किया. तरुण संगम किड्स के अमंत सिंह ने 43 रन देकर तीन विकेट लिये. जवाब में तरुण संगम की टीम 59 रन पर आउट हो गयी. टीम के लिए सिर्फ जीत बजाज ही 15 रन का योगदान कर सके. बजरा की ओर से प्रीतम मुंडा और अभिषेक कुमार ने क्रमश: 10 और 02 रन देकर दो-दो विकेट लिये. नेहरू स्टेडियम में खेले गये दिन के दूसरे मैच में केरली स्कूल की टीम 94 रन पर आउट हो गयी. अमन ने नाबाद 15, अर्णव ने 13 और अद्योत सिन्हा ने 12 रन बनाये. विवेकानंद स्कूल की ओर से आरव ने 10 रन देकर चार, जबकि रिशु कुमार और प्रियांशु ने क्रमश: 22 व 24 रन देकर दो-दो विकेट लिये. जवाब में विवेकानंद स्कूल की टीम 92 रन पर आउट हो गयी. टीम के लिए विकी ने 18 और प्रत्युष अमृत ने 11 रन बनाये. देव सिंह व अद्योत सिन्हा ने क्रमश: नौ और 12 रन देकर तीन-तीन विकेट लिये. आर्यन को 11 रन के एवज में दो विकेट मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है