हरमू यूथ क्लब और केसीए जमशेदपुर के बीच फाइनल आज
हरमू यूथ क्लब और केसीए जमशेदपुर अंडर-14 समर कप टी-20 के फाइनल में पहुंच गये हैं.
अंडर-14 समर कर टी-20 क्रिकेट मैक्लुस्कीगंज. हरमू यूथ क्लब और केसीए जमशेदपुर अंडर-14 समर कप टी-20 के फाइनल में पहुंच गये हैं. दोनों के बीच खिताबी मुकाबला गुरुवार को खेला जायेगा. रिवोल्यूशन स्पोर्ट्स के तत्वावधान में मैकलुस्कीगंज के राजा बंगला स्थित खेल मैदान में चल रहे टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में हरमू यूथ ने अरविंदो को 86 रन से हराया. पहले खेलते हुए रिशु (105*) के नाबाद शतक की मदद से हरमू यूथ ने तीन विकेट पर 178 रन बनाये. आर्यन ने नाबाद 37 रन बनाये. जवाब में अरविंदो की टीम 92 रन पर आउट हो गयी. मैच में शतक लगाने के लिए रिशु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दिन के दूसरे सेमीफाइनल में केसीए जमशेदपुर ने केबल टाउन जमशेदपुर को आठ विकेट से हराया. केबल टाउन की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन 90 रन पर आउट हो गयी. जवाब में केसीए जमशेदपुर ने 15 ओवर में दो विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. केसीए के लिए वीर कुमार ने 28 गेंदों पर 43 रन बनाये. मैच में 14 रन देकर तीन विकेट लेनेवाले सक्षम वर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इससे पहले सेमीफाइनल मैच की शुरुआत डीआइजी अनूप बिरथरे ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है