Cricket : हजारीबाग को हरा रांची अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट के फाइनल में पहुंची

जवाब में रांची ने 43.5 ओवर में पांच विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 12:10 AM

रांची. हजारीबाग को हरा कर रांची की टीम जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 एलीट ग्रुप सुपर लीग के फाइनल में पहुंच गयी है. उषा मार्टिन ग्राउंड पर बुधवार को खेले गये मैच में हजारीबाग ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 180 रन बनाये. हजारीबाग के लिए शिवांश ने नाबाद 50 और प्रभात ने 47 रन बनाये. रांची के ईशान ओम और टियर्स ने तीन-तीन विकेट लिये. जवाब में रांची ने 43.5 ओवर में पांच विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. रांची की ओर से अनमोल राज ने 65 और यश कुमार ने नाबाद 39 रन बनाये. अनमोल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version