Cricket : रांची में 15 दिसंबर से अंडर-23 स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट
टूर्नामेंट में आठ राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं.
– आठ राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा
रांची.
जेएससीए के तत्वावधान में पुरुष अंडर-23 स्टेट ‘ए’ क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ‘बी’ के मुकाबले 15-27 दिसंबर तक रांची में खेले जायेंगे. टूर्नामेंट में आठ राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें केरल, मणिपुर, हरियाणा, उत्तराखंड, नगालैंड, सौराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और दिल्ली की टीमें शामिल हैं. जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. टूर्नामेंट में प्रतिदिन चार मैच खेले जायेंगे. इसके लिए चार अलग-अलग ग्राउंड को तैयार किया गया है. इनमें जेएससीए मुख्य स्टेडियम और जेएससीए ओवल ग्राउंड के अलावा मेकन और उषा मार्टिन के ग्राउंड शामिल हैं. मैच देखने के इच्छुक दर्शकों के लिए स्टेडियम में प्रवेश नि:शुल्क होगा. दर्शक जेएससीए स्टेडियम के वेस्ट गेट (पश्चिम गेट) से प्रवेश कर सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है