प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज खलारी में मनरेगा योजनाओं में मजदूरों की जगह जेसीबी का उपयोग कर कुआं और डोभा का निर्माण कराया जा रहा है. बीपीओ विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि इस योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देना है, लेकिन उनकी जगह जेसीबी से काम करवाया जा रहा है. पदाधिकारियों के निर्देश पर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पंचायतों में कुआं और डोभा जेसीबी से निर्माण करने की सूचना मिली है. झामुमो खलारी प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान ने कहा कि खलारी प्रखंड कार्यालय में सक्रिय बिचौलिये और पदाधिकारी की मिलीभगत से मनरेगा योजनाओं में जेसीबी चलाया जा रहा है. मजदूरों का हक मारकर सरकार की छवि धूमिल की जा रही है. बीडीओ जल्द कोई कदम नहीं उठाते हैं तो आंदोलन किया जायेगा. भाजपा खलारी मंडल संयोजक रामसूरत यादव ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. सभी कार्यालयों में लूट मची है, आम जनता त्रस्त है. खलारी में मनरेगा योजनाओं में हो रही लापरवाही व अनियमितता की निंदा करते हैं. बीडीओ संतोष कुमार को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है