19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में जल जीवन मिशन के तहत अब तक 10 फीसदी घरों में ही पहुंचा पानी

झारखंड में जल जीवन मिशन के तहत चालू वित्तीय वर्ष (2022-23) के चार माह बीत गये, लेकिन नल से जल पहुंचाने के मामले में प्रगति 10 प्रतिशत से भी कम है. पेयजल स्वच्छता विभाग ने निर्धारित 22 लाख घरों में से छह अगस्त तक एक लाख 90 हजार 710 घरों तक ही नल से जल पहुंचाया जा सका है.

Jal Jivan Mission News: झारखंड में जल जीवन मिशन के तहत चालू वित्तीय वर्ष (2022-23) के चार माह बीत गये, लेकिन नल से जल पहुंचाने के मामले में प्रगति 10 प्रतिशत से भी कम है. पेयजल स्वच्छता विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष में 22 लाख घरों तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. लेकिन, छह अगस्त तक एक लाख 90 हजार 710 घरों तक ही नल से जल पहुंचाया जा सका है. अप्रैल व मई माह में लगभग 27 हजार घरों तक पानी पहुंचाया जा सका था.

जून में एक लाख घरों में पहुंचा पानी

जून में पेयजल स्वच्छता विभाग ने रिकॉर्ड बनाते हुए एक लाख सात घरों तक पानी पहुंचाया, लेकिन जुलाई में संख्या घट कर 47 हजार हो गयी. विभागीय अधिकारियों के अनुसार, एसओआर की नयी दर निर्धारित हो गयी है. ऐसे में ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का कार्य एक बार फिर से गति पकड़ेगा. वर्ष 2024 तक झारखंड के 61.21 लाख घरों तक पानी पहुंचाना है.

Also Read: झारखंड में नियमित होंगे 10 वर्षों से कार्यरत बिजली निगम के कर्मी
अब तक 13.52 लाख घरों में ही पहुंचा पानी

अब तक 13.52 लाख घरों तक नल से जल पहुंचाया जा सका है. झारखंड की प्रगति राष्ट्रीय औसत से काफी कम है. यहां की प्रगति सिर्फ 22.10 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय औसत 54.08 प्रतिशत है. झारखंड के रामगढ़ जिला की स्थिति राष्ट्रीय औसत से अधिक है. यहां 54.49 प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचाया जा चुका है.

Also Read: Special Story: नियम आ रहा आड‍़े इसलिए झारखंड के सरकारी स्कूलों में नहीं लग रहा तड़ित चालक
माह घर को पानी

अप्रैल 8,264

मई 19,539

जून 1,07,533

जुलाई 47,807

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें