किसानों की जरूरतों को समझें

सिलागांई में शनिवार को प्रमंडल स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कही

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 10:47 PM
an image

प्रतिनिधि, चान्हो. किसान विपरीत परिस्थिति में काम करते हुए हमारे प्लेट में भोजन परोसने का काम करते हैं. हम उन्हें नमन करते हैं. कृषि विभाग का कार्यभार संभालने के बाद हमारा प्रयास रहा है कि किसानों से सीधे तौर पर जुड़े रहें. उनसे संवाद कर उनकी जरूरतों को समझें. जिससे विभाग में उनकी आवश्यकता के अनुसार ही योजनाएं बनायी जा सके. उक्त बातें अमर शहीद वीर बुधु भगत के जन्मस्थल ग्राम सिलागांई में शनिवार को प्रमंडल स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कही. उन्होंने कहा कि खेती व पशुपालन के क्षेत्र में लोहरदगा, खूंटी व गुमला के किसान बेहतर कार्य कर रहे हैं. चान्हो में प्रमंडल स्तरीय कृषि मेला और प्रदर्शनी लगाने का एक उद्देश्य यह भी है कि प्रदर्शनी के माध्यम से इस क्षेत्र के किसान दूसरे प्रमंडल के किसानों द्वारा किये जा रहे कार्यों को समझें और उसे करें. कहा किसानों को कृषि के साथ पशुपालन, मत्स्य पालन से भी जुड़ने का आह्वान किया. मंत्री ने किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी रखने व उसका लाभ उठाने की अपील की. कृषक मित्र, उद्यान मित्र व मत्स्य मित्र किसानों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया. कार्यक्रम में कांके विधायक सुरेश बैठा ने कृषि मंत्री से अपने विधानसभा क्षेत्र में दो कोल्ड स्टोरेज खोलने व किसान के बेटों को बीज भंडार का लाइसेंस देने की मांग रखी. वहीं पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने आर्थिक मजबूती के लिए किसानों को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने को कहा. प्रदर्शनी में परिसंपत्ति का वितरण : कार्यक्रम में 11 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न क्षेत्र के किसान व अन्य को सम्मानित किया गया. इससे पहले कृषि मंत्री ने अमर शहीद वीर बुधु भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सभी अतिथियों ने कृषि मेला व प्रदर्शनी का अवलोकन किया. कार्यक्रम में शामिल लोग : कृषि प्रदर्शनी में रांची जिप अध्यक्ष निर्मला भगत, शहीद वीर बुधु भगत के वंशज शिवपूजन भगत, निदेशक समिति झारखंड विकास कुमार, संयुक्त कृषि निदेशक शशि अग्रवाल, जिला कृषि पदाधिकारी रमाशंकर सिंह, उप निदेशक कृषि अभिषेक तिवारी, डॉ जगरनाथ उरांव, डॉ डीके रूसिया, डॉ मनोज कुमार, रंजीत कुमार मंडल, जिप सदस्य आदिल अजीम, मोजिबुल्लाह, इश्तियाक, शिव उरांव, उपेंद्र कुमार सिंह, जनक सिंह, बिंदु कुजूर समेत रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा व लोहरदगा जिला के किसान व कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग से जुड़े अधिकारी व अन्य लोग शामिल थे. फलों व सब्जी फसलों को सराहा : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा प्रमंडल स्तरीय कृषि मेला और प्रदर्शनी में क्षेत्र के किसानों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया. मेला में किसानों ने फल, सब्जी व अन्य फसल और जेएसएलपीएस की दीदीयों ने स्वनिर्मित सामग्री व विभिन्न विभाग से किसानों को अनुदान में मिलने वाले कृषि से संबंधित आधुनिक यंत्रों की प्रदर्शनी लगायी. मेला में लगाये गये कृषि उत्पादों को देखकर मंत्री, विधायक व अन्य अधिकारियों ने किसानों की मेहनत को सराहा. प्रदर्शनी में किसानों को सम्मानित किया गया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version