11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के मोरहाबादी में बेरोजगार युवाओं का हुआ जुटान, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ मैदान, देखें Pics

रांची के मोरहाबादी में हजारों की संख्या में बेरोजगार युवाओं का जुटान हुआ. इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. काफी संख्या में युवाओं के जुटान और उसके उग्र रूप को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी.

Jharkhand News (रांची) : मंगलवार को झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में सैकड़ों बेरोजगार युवाओं का जुटान हुआ. इस दौरान विभिन्न मांगों के समर्थन और नई नियोजन नीति का विरोध करते हुए राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. काफी संख्या में युवाओं की जुटान को देखते हुए मोरहाबादी मैदान पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी.

Undefined
रांची के मोरहाबादी में बेरोजगार युवाओं का हुआ जुटान, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ मैदान, देखें pics 3

मंगलवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में बेरोजगार युवाओं के जुटान को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क थे. प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए काफी पुलिस बल तैनात थे. इस दौरान कई बार अभ्यर्थियों को आगे बढ़ने से पुलिस ने रोका गया.

Undefined
रांची के मोरहाबादी में बेरोजगार युवाओं का हुआ जुटान, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ मैदान, देखें pics 4

जेटेट उर्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा 2016, आदिवासी-मूलवासी छात्र संगठन समेत अन्य संगठनों के हजारों युवाओं का जुटान मोरहाबादी मैदान में हुआ. इस दौरान जेटेट उर्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा, 2016 के प्रतिनिधिमंडल ने जल्द शिक्षक बहाली की मांग की, वहीं अन्य संगठनों ने राज्य में लंबित सभी बैकलॉग नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की.

Also Read: 6th JPSC मामले में चयनित 326 अभ्यर्थी फिलहाल करते रहेंगे काम,सिंगल बेंच के आदेश पर झारखंड हाईकोर्ट ने लगाई रोक

इस दौरान शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने राज्य की हेमंत सरकार से शिक्षक नियुक्ति नियमावली को जल्द लागू करने की मांग की है. जेटेट उर्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा, 2016 के प्रदेश अध्यक्ष परिमल कुमार ने कहा कि राज्य में शिक्षकों की भारी कमी है. इसके बावजूद राज्य सरकार विशेष ध्यान नहीं दे रही है.

श्री कुमार ने कहा कि पिछले 5 साल में जेटेट पास शिक्षक अपनी बहाली की आस में बैठे हैं, लेकिन इस समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि राज्य में प्राथमिक (1-5 क्लास) और उच्च प्राथमिक (6-8 क्लास) शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाये. साथ ही जेटेट, 2016 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सीधी नियुक्ति काउंसलिंग प्रक्रिया के द्वारा मेघा सूची बनायी जाये. इसके अलावा प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत मार्च, 2021 तक के सभी खाली पदों को जल्द भरा जाये.

उन्होंने कहा कि झारखंड प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली, 2012 के तहत मात्र दो बार वर्ष 2013 और 2016 में जेटेट परीक्षा (झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा) आयोजित हुई. जेटेट 2013 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सीधी नियुक्ति वर्ष 2014, 2015 एवं 2019 में कई बार काउंसलिंग के माध्यम हुई. लेकिन, जेटेट 2016 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति एक बार भी नहीं हुई है.

Also Read: रांची के हिंडाल्को कंपनी में पाइप फटा, 11 कर्मी घायल, सड़कों पर बहने लगा तरल पदार्थ

श्री कुमार ने कहा कि जेटेट 2016 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या करीब 52 हजार है. इस संबंध में विधायक से लेकर मंत्री तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन के सिवा आज तक कुछ नहीं मिला है. आखिरकार विवश होकर 10 अगस्त, 2021 को जेटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली माेर्चा 2016 के तहत रांची के मोरहाबादी मैदान में एकजुट हुए, ताकि अब भी राज्य की हेमंत सरकार हमारी समस्या की सुध ले और निराकरण करने में सहयोग करे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें