17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

बैंक के शीर्ष नेतृत्व की कार्यशैली को लेकर उठाये सवाल. कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगों से बैंक के शीर्ष पदाधिकारी को अवगत करा दिया है. अंचल प्रमुख रांची को 20 सूत्री मांगों की सूची भी सौंपी गयी.

रांची. ऑल इंडिया यूनियन बैंक ऑफिसर फेडरेशन और ऑल इंडिया यूनियन बैंक इंप्लाई एसोसिएशन ने बुधवार की शाम 5.30 बजे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सभी प्रमुख कार्यालयों के समक्ष एक साथ प्रदर्शन किया. इस क्रम में राजधानी के अरगोड़ा चौक स्थित अंचल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन पूरे 18 अंचल कार्यालयों के समक्ष किया गया. संघ की मानें, तो अखिल भारतीय स्तर पर करीब 70,000 यूनियन बैंककर्मी इसमें शामिल हुए.

रांची अंचल कार्यालय में जेपीबीइए के महामंत्री अमन सिबरीवाल सहित दोनों संगठनों के लगभग 200 सदस्यों ने प्रदर्शन में भाग लिया. आपको बता दें कि शीर्ष प्रबंधन के खिलाफ यूनियन बैंककर्मी 11 से 27 सितंबर तक चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. 27 को यूनियन ने हड़ताल का भी आह्वान किया है. बैंक यूनियन की मानें, तो आंदोलन करने की वजह यूनियन बैंक के उच्च प्रबंधन द्वारा बैंक हित में काम न करना बताया जा रहा है. यूबीओए के महामंत्री ज्योत्स्नेश्वर पांडेय, यूबीइए के महामंत्री दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगों से बैंक के शीर्ष पदाधिकारी को अवगत करा दिया है. अंचल प्रमुख रांची को 20 सूत्री मांगों की सूची भी सौंपी गयी.

संघ की मुख्य मांगें

बैंक में सभी पदों पर भर्ती करने, बैंक की पूंजी को अनावश्यक रूप से खर्च नहीं करने, अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने, बैंक में आउटसोर्सिंग से काम नहीं लेने, बैंक में स्थायी नियुक्ति करने, सब स्टाफ की भर्ती करने, यूनियन के पदाधिकारियों पर अनावश्यक रूप से कार्रवाई का दबाव नहीं बनाने समेत कुल 20 मांगें शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें