Loading election data...

Union Budget 2023: कृषि स्टार्टअप्स के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड पर क्या बोले बीएयू के सिद्धार्थ जायसवाल

बीएयू (बिरसा कृषि विश्वविद्यालय) के बीपीडी के सीईओ सिद्धार्थ जायसवाल ने कहा किसानों के लिए बाजार बड़ी समस्या है. कोई भी स्टार्टअप्स शुरू करने में पूंजी के अभाव में लोगों को परेशानी होती है. एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड से काफी मदद मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2023 12:57 PM
an image

Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आज बुधवार को केंद्रीय बजट-2023 पेश किया. इस पर पूरे देश की निगाहें टिकी थीं. वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार कृषि से जुड़े स्टार्टअप्स को प्राथमिकता देगी. ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि स्टार्टअप्स के लिए ‘कृषि वर्धक निधि’ की स्थापना की जाएगी. एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड से युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाएगा. बीएयू (बिरसा कृषि विश्वविद्यालय) के बीपीडी के सीईओ सिद्धार्थ जायसवाल ने कहा कि एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड नये उद्यमियों के लिए काफी कारगर साबित होगा. ग्रामीण उद्यमियों को भी प्रोत्साहित करने की कोशिश की गयी है.

स्टार्टअप्स के लिए होगा काफी मददगार साबित

बीएयू (बिरसा कृषि विश्वविद्यालय) के बीपीडी के सीईओ सिद्धार्थ जायसवाल ने कहा किसानों के लिए बाजार बड़ी समस्या है. कोई भी स्टार्टअप्स शुरू करने में पूंजी के अभाव में लोगों को परेशानी होती है. एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड से काफी मदद मिलेगी. ये फंड ग्रामीण उद्यमियों के लिए भी काफी कारगर साबित होगा.

Also Read: Budget 2023 Expectations: बजट से एमएसएमई एवं स्टार्टअप को लेकर क्या हैं उम्मीदें

युवा उद्यमियों को किया जाएगा प्रोत्साहित

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि हमारी सरकार कृषि से जुड़े स्टार्टअप्स को प्राथमिकता देगी. ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि स्टार्टअप्स के लिए ‘कृषि वर्धक निधि’ की स्थापना की जाएगी. इसके लिए युवा उद्यमियों द्वारा कृषि स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा आर्थिक एजेंडा नागरिकों के लिए अवसरों को सुविधाजनक बनाने, विकास और रोज़गार सृजन को तेज गति प्रदान करने और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने पर केंद्रित है.

Also Read: Budget 2023 Expectations: कृषि स्टार्टअप व पशुपालन को लेकर बजट से बीएयू के वैज्ञानिकों की क्या हैं उम्मीदें

Exit mobile version