Union Cabinet: केंद्रीय कैबिनेट ने जमशेदपुर-पुरुलिया-आसनसोल समेत तीन रेल परियोजनाओं को दी मंजूरी

Union Cabinet: केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को जमशेदपुर-पुरुलिया-आसनसोल समेत तीन रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी.

By Guru Swarup Mishra | August 28, 2024 5:06 PM

Union Cabinet: रांची-केंद्रीय कैबिनेट ने झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ को कवर करने वाली तीन रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी. इन तीनों रेल परियोजनाओं पर करीब 6456 करोड़ रुपए खर्च होंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आज रेलवे के तीन महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंजूरी दी है. इनमें जमशेदपुर-पुरुलिया-आसनसोल रेल लाइन शामिल है.

तीन रेल परियोजनाओं पर खर्च होंगे कितने रुपए?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें कई अहम निर्णय लिए गए. झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ को पीएम नरेंद्र मोदी ने रेलवे प्रोजेक्ट्स की सौगात दी है. इन रेल परियोजनाओं पर करीब 6456 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

दो नयी रेल लाइनें और तीसरी कौन सी है प्रोजेक्ट?

केंद्र सरकार द्वारा मंजूर रेल मंत्रालय की तीन रेल परियोजनाओं में दो नयी रेल लाइनें हैं, जबकि तीसरी रेल परियोजनाओं में मल्टी ट्रैकिंग प्रोजेक्ट शामिल है. ये रेल परियोजनाएं चार राज्यों को कवर करेंगी. इनमें झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सात जिले शामिल हैं.

कौन-कौन सी हैं तीनों रेल परियोजनाएं?

तीन रेल परियोजनाओं में झारखंड और पश्चिम बंगाल की जमशेदपुर-पुरुलिया-आसनसोल रेल लाइन है. 121 किलोमीटर रेल लाइन पर 2170 करोड़ रुपए खर्च होंगे. ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सरडेगा-भालुमुंडा नयी रेल लाइन है. इसके तहत 37 किलोमीटर रेल लाइन पर 1360 करोड़ रुपए खर्च होंगे. तीसरी रेल परियोजना में ओडिशा की बरगढ़ रोड-नावापाड़ा रोड नयी लाइन है. इसके तहत 138 किलोमीटर रेल लाइन पर 2926 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

Also Read: Jharkhand Politics: चंपाई सोरेन नयी दिल्ली से लौटे रांची, 30 अगस्त को थामेंगे बीजेपी का दामन

Also Read: Jharkhand Politics: चंपाई सोरेन 28 अगस्त को नयी दिल्ली से लौटेंगे रांची, सभी पदों से देंगे इस्तीफा

Next Article

Exit mobile version