झारखंड राज्य सहकारी बैंक के नए सीईओ से मिला संघ का प्रतिनिधिमंडल
झारखंड राज्य सहकारी बैंक कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सहकारी बैंक के नए सीईओ डॉ मनोज कुमार से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही बैंक हित और कर्मचारियों के हित से संबंधित विषयों पर सकारात्मक बातें हुईं.
Ranchi News: झारखंड राज्य सहकारी बैंक कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सहकारी बैंक के नए सीईओ डॉ मनोज कुमार से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही बैंक हित और कर्मचारियों के हित से संबंधित विषयों पर सकारात्मक बातें हुईं.
कर्मचारियों के पुराने ग्रेड पे में संशोधन सहित अन्य बातों से कराया अवगत
संघ के अध्यक्ष अनिल पी पन्ना ने कहा कि पुराने ग्रेड पे में संशोधन, कर्मचारियों का लंबित प्रमोशन, रिक्त पड़े पदों पर बहाली, कर्मचारियों का मेडिक्लेम इंश्योरेंस ,ग्रुप बीमा की सुविधा व डीइओ से संबंधित बातों से भी अवगत कराया गया. संघ के महासचिव चंदन प्रसाद ने उन्हें लंबित कार्यों की भी जानकारी देते हुए बताया कि बैंक संचालन के लिए मानव बल का पुनर्गठन, नए बायलॉज बनाने, स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर(एसओपी), सर्विस रूल,आईटी पॉलिसी का निर्माण, सीबीएस प्रणाली के जरिए बैंक संचालन के लिए सुदृढ़ आईटी सिस्टम का पुनर्गठन, धोखाधड़ी एवं फ़्रॉड की पृष्ठभूमि की निगरानी के लिए सुदृढ़ आंतरिक अंकेक्षण प्रणाली का निर्माण की बात कही.
Also Read: Jharkhand: होने वाला दामाद ही निकला रांची के होटल शिवालिक डबल मर्डर का हत्यारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
लंबित मांगों पर अमल करने का मिला आश्वासन
सीईओ डॉ मनोज कुमार ने बातों को गंभीरता से सुना और जल्द से जल्द कर्मचारियों की लंबित मांगों पर अमल करने की बात कही. प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष अनिल पी पन्ना, महासचिव चंदन कुमार प्रसाद व कार्यकारणी सदस्य राजीव रंजन मौजूद रहे.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड में बच्चियों के लिंगानुपात में आयी गिरावट, शहरी इलाकों में सबसे कम