केंद्रीय गृहमंत्री विशिष्ट अभियान पदक: झारखंड के सात IPS समेत 16 पुलिसकर्मियों को ऑपरेशन ऑक्टोपस के लिए सम्मान
केंद्रीय गृहमंत्री विशिष्ट अभियान पदक-2023 सम्मान लातेहार व गढ़वा जिले से घिरे बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन ऑक्टोपस’ की सफलता के लिए दिया गया है.
रांची: झारखंड के सात आइपीएस अधिकारियों सहित 16 पुलिसकर्मियों को ‘केंद्रीय गृहमंत्री विशिष्ट अभियान पदक-2023’ मिलेगा. मंगलवार को मंत्रालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी है. यह सम्मान लातेहार व गढ़वा जिले से घिरे बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन ऑक्टोपस’ की सफलता के लिए दिया गया है. ऑपरेशन ऑक्टोपस 18 अगस्त 2022 से एक फरवरी 2023 तक चला था.
झारखंड के एडीजी समेत ये हैं शामिल
पदक के लिए नामित पुलिसकर्मियों में झारखंड के एडीजी (अभियान) संजय आनंदराव लाठकर, आइजी (अभियान) अमोल वीणुकांत होमकर, आइजी पलामू राजकुमार लकड़ा, डीआइजी रांची अनूप बिरथरे (तत्कालीन एसआइबी डीआइजी), विशेष शाखा की एसपी शिवानी तिवारी (वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर), लातेहार के एसपी अंजनी अंजन, गढ़वा के तत्कालीन एसपी अंजनी कुमार झा (वर्तमान में एसपी एसीबी), अस्सिटेंट कमांडेंट कमलेश कुमार, इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, एसआइ गौतम कुमार, एसआइ मनोहर राम, एसआइ जमील अंसारी, सेकेंड इन कमांड विवेकानंद सिंह, हेड कांस्टेबल राजकुमार उरांव, कांस्टेबल रतन कुमार यादव व कांस्टेबल विष्णु शंकर का नाम शामिल है.