Loading election data...

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने रातू रोड में की पदयात्रा

ओटीसी मैदान से न्यू मार्केट चौक तक पदयात्रा कर लोगों से प्रधानमंत्री का स्वागत करने की अपील की

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 12:36 AM

वरीय संवाददाता, रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को रातू रोड में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो करेंगे. इसको लेकर शनिवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने ओटीसी मैदान से न्यू मार्केट चौक तक पदयात्रा कर लोगों से प्रधानमंत्री का स्वागत करने की अपील की है. श्री सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष स्नेह झारखंड को हमेशा से मिलता रहा है. विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री रविवार को रांची में भव्य रोड शो करेंगे. शाम चार बजे से यह रोड शो ओटीसी ग्राउंड से शुरू होगा और पिस्का मोड़, मेट्रो गली, दुर्गा मंदिर होते हुए न्यू मार्केट, रातू रोड चौक पर समाप्त होगा. प्रधानमंत्री के स्वागत में रांची के आसपास के क्षेत्र से 20 हजार से अधिक बाइक सवार रांची आयेंगे. सिख समाज भी पीएम के अभूतपूर्व स्वागत को तैयार है. पूरे रातू रोड के विभिन्न स्थानों पर ढोल-ताशा, परंपरागत यंत्र वादन सहित भजन व कई सांस्कृतिक कार्यक्रम उनके स्वागत में पेश किये जायेंगे. श्री सेठ ने कहा कि रातू रोड के नागरिक स्वतः अपने घरों को सजा रहे हैं. महिलाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर रंगोली बनायी जा रही है. कई स्थानों पर प्रधानमंत्री पर पुष्प वर्षा की व्यवस्था की गयी है. पदयात्रा में ओमप्रकाश पांडेय, सत्यनारायण सिंह. ललित ओझा, संजय जायसवाल, हरेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह बेदी, सुरेश सिंह. ललन सिंह, संजीव चौधरी, बबीता सिंह रेणुका सिंह, कुमुद झा समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version