केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रांची में CNG सेंटर का किया ऑनलाइन उद्घाटन
Jharkhand News, रांची न्यूज (कबिलाश बैठा) : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रांची जिले के डूमरदगा स्थित चौधरी पेट्रोल पंप (भारतीय फ्यूल सेंटर) में मंगलवार को गेल कंपनी द्वारा स्थापित सीएनजी सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इसके बाद गेल कंपनी के उप महाप्रबंधक विमल टोप्पो व पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने इसका विधिवत उद्घटन किया.
Jharkhand News, रांची न्यूज (कबिलाश बैठा) : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रांची जिले के डूमरदगा स्थित चौधरी पेट्रोल पंप (भारतीय फ्यूल सेंटर) में मंगलवार को गेल कंपनी द्वारा स्थापित सीएनजी सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इसके बाद गेल कंपनी के उप महाप्रबंधक विमल टोप्पो व पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने इसका विधिवत उद्घटन किया.
सीएनजी सेंटर के ऑनलाइन उद्घाटन के मौके पर महा प्रबंधक ने कहा कि आने वाला समय सीएनजी का है. प्रदूषणरहित ईंधन से कम खर्च में ज्यादा माइलेज देती है. कार्यक्रम में डॉ रुद्र नारायण महतो, पूर्व मुखिया मनेश महतो, मनन विद्या अध्यक्ष मनरखन महतो, संतोष महतो, वीरेंद्र नाथ ओहदार, रणधीर चौधरी, महेश्वर नारायण महतो, संजय महतो, जितेंद्र महतो, मुन्ना साहू, सुनील चौधरी, कैलाश महतो, राजीव रंजन सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
सीएनजी सेंटर के ऑनलाइन उद्घाटन के मौके पर भारत पेट्रोलियम के प्रादेशिक प्रबंधक मनीष गर्ग, विक्रय प्रबंधक रोशन राणा, प्रबंधक अभियांत्रिक रिटेल रांची मोहिंदर नाथ, संवेदक मो तौसीफ, पंकज कुमार व गेल कंपनी के उप महाप्रबंधक विमल टोपो व वरीय प्रबंधक अजय कुमार मौजूद थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra