प्रतिनिधि, डकरा संयुक्त श्रमिक संगठन की बैठक रविवार को डकरा वीआइपी क्लब में डीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें एनके एरिया के सभी मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिये. उन्होंने अपने-अपने संगठन की ओर से विभिन्न समस्याओं और प्रबंधन की मनमानी का जिक्र किया. कहा गया कि चुनाव ड्यूटी पर जानेवाले कर्मियों को एडवांस राशि या अन्य सुविधाओं पर प्रबंधन मौन धारण कर लोगों को आंदोलन के लिए भड़का रहा है. संडे पीएचडी ड्यूटी माॅडलिटी हटाने पर बात नहीं की जा रही है. व्यक्तिगत लाभ के चक्कर में डकरा, केडीएच, चूरी डिस्पेंसरी भवन प्राइवेट कंपनियों को दे दिया गया है. पेयजल की समस्या पर कुछ नहीं किया जा रहा है. असंगठित मजदूरों के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने की मांग को आउटसोर्स कंपनियों के दबाव में ध्यान नहीं दिया जा रहा है. क्षेत्र के सभी कोयला खदानों को असुरक्षित स्थिति में जबरन चलवाया जा रहा है. सीआइएसएफ के रहते क्षेत्र में हो रही कोयला चोरी नहीं रुक रही है. इसके अलावा 15 गंभीर मुद्दों पर एनके महाप्रबंधक को लिखित मांग पत्र देकर कार्रवाई की मांग करने का निर्णय लिया गया है. संचालन मिथिलेश कुमार सिंह ने किया. बैठक में अमरभूषण सिंह, गोल्टेन यादव, कृष्णा चौहान, शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रमोद पाठक, दिनेश भर, अरबिंद कुमार, रमेश कुमार सिंह, ध्वजाराम धोबी, राजेंद्र चौहान, अजय चौहान, बूटन चौहान, टुपा महतो, देवपाल मुंडा, उदय कुमार सिंह, रामप्रवेश राम, प्रधान मुंडा, गोबिंद कुमार साहू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है