झारखंड में खुलेगा यूनिटी मॉल, एक ही छत के नीचे इन राज्यों के जायके का ले सकेंगे आनंद, जानें और क्या होगा खास

यूनिटी मॉल में एक जिला एक उत्पाद और अन्य हस्तशिल्प उत्पादों के प्रचार और बिक्री के लिए जगह मिलेगी. यही नहीं, इसमें दूसरे राज्यों के उत्पाद की बिक्री भी की जा सकेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2023 7:41 AM

राजधानी रांची में यूनिटी मॉल खुलेगा. यहां एक ही छत के नीचे लोग देवघर का पेड़ा, खरसावां के चिरौंजी के अलावा बिहार का जर्दालु आम, मखाना, लीची व ओडिशा का रसगुल्ला खरीद सकेंगे. इस मॉल में झारखंड के 24 जिलों के खास पहचानवाले उत्पादों के स्टॉल भी होंगे. वहीं, देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के भी जीआइ टैगवाले उत्पादों के स्टॉल होंगे. इसके लिए राज्य सरकार से रांची में चार से पांच एकड़ जमीन की मांग की गयी है.

यूनिटी मॉल में एक जिला एक उत्पाद और अन्य हस्तशिल्प उत्पादों के प्रचार और बिक्री के लिए जगह मिलेगी. यही नहीं, इसमें दूसरे राज्यों के उत्पाद की बिक्री भी की जा सकेगी. एक जिला एक उत्पाद योजना से राज्य के छोटे उद्यमियों, शिल्पकारों व बुनकरों को लाभ मिलेगा और उन्हें राष्ट्रीय मंच पर एक अवसर भी मिलेगा. उद्योग विभाग ने केंद्र की इस योजना के लिए राज्य सरकार से जमीन की मांग की है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के वाणिज्यकर मंत्रालय ने सभी राज्यों में यूनिटी मॉल खोलने के लिए ड्राफ्ट मांगे थे. झारखंड के उद्योग विभाग द्वारा रांची में यूनिटी मॉल खोलने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है. यूनिटी मॉल का निर्माण केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के सहयोग से होगा. इसके लिए केंद्र 50 करोड़ रुपये देगा.

क्या है एक जिला, एक उत्पाद योजना

एक जिला एक उत्पाद योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इसका उद्देश्य सभी राज्यों के हर जिला के एक उत्पाद को राष्ट्रीय पहचान देना है और स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराना है. इस योजना के अंतर्गत आनेवाले उद्योगों को सूक्ष्म, लघु, और मध्यम श्रेणी में रखा गया है. सरकार द्वारा इन उद्योगों को लगाने पर 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है.

झारखंड में एक जिला एक उत्पाद चिह्नित

जिला उत्पाद

देवघर पेड़ा

दुमका पेड़ा

पू सिहंभूम टमाटर

हजारीबाग गुड़

जामताड़ा मिर्च

खूंटी इमली

कोडरमा नींबू

लोहरदगा मधु

पाकुड़ आम

रांची अमरूद

साहिबगंज आम

सरायकेला चिरौंजी

प सिंहभूम शरीफा

बोकारो कटहल

चतरा टमाटर

धनबाद आलु

गढ़वा आलु

गिरिडीह टमाटर

गोड्डा आम

गुमला हरी मिर्च

पलामू टमाटर

रामगढ़ पपीता

सिमडेगा आम

Next Article

Exit mobile version